World Cup: बस कुछ घंटे और, भारत के वर्ल्ड कप मैच के टिकट खरीदने के लिए हो जाएं तैयार, जानें बुकिंग प्रोसेस?

हाइलाइट्स

भारत के विश्व कप के मैच के टिकट गुरुवार से ऑनलाइन बिकने लगेंगे
31 अगस्त से तीन सितंबर तक भारत के 9 लीग मैच के टिकट खरीदे जा सकेंगे

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में अब महीने भर से कुछ ज्यादा दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी एशियाई टीमें एशिया कप के जरिए अपनी कमियों को दूर करने में जुटी हैं. वहीं, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी द्विपक्षीय सीरीज के जरिए विश्व कप की तैयारी कर रही. फैंस को भी वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है. खासतौर पर उन्हें, जो स्टेडियम में बैठकर भारत के मैच देखना चाहते हैं. ऐसे ही फैंस के लिए गुड न्यूज है. भारत के 3 मैच के टिकट गुरुवार से ऑनलाइन बिकने शुरू हो जाएंगे.

31 अगस्त से 3 सितंबर के बीच भारत के मुकाबलों के टिकट बिकेंगे. इन चार दिनों के भीतर ही वर्ल्ड कप में भारत के 9 लीग मुकाबलों के टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे. पहले दिन यानी 31 अगस्त को चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले भारत के मैच के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी. भारत के पहले तीन मैच के टिकट गुरुवार रात 8 बजे से ऑनलाइन बिकने शुरू हो जाएंगे.

इसके बाद 1 सितंबर को लखनऊ, धर्मशाला और मुंबई में होने वाले भारत के मैच के टिकट बेचे जाएंगे. 2 सितंबर को बैंगलुरू और कोलकाता में होने वाले टीम इंडिया के मैच़ के टिकट फैंस ऑनलाइन खरीद सकेंगे और 3 सितंबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले लीग मैच के टिकट बिकेंगे. 15 सितंबर को विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल के टिकटों की बिक्री होगी.

भारत चेन्नई में विश्व कप का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. टीम इंडिया का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान से है और तीसरे मुकाबले में भारत की टक्कर 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में है. पुणे में 19 अक्टूबर को भारत की टक्कर बांग्लादेश से है.

IPL में 6 करोड़ी खिलाड़ी रनों के लिए तरसा, कप्तानी मिलते ही अफ्रीका पर बरसा, छक्के-चौकों की लगा दी रेल

कैसे बुक कर सकते हैं भारत के लीग मैच के टिकट?
इसके लिए आईसीसी की ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाएं. इसके बाद भारत के फ्लैग पर क्लिक करें और वेन्यू फिल्टर का इस्तेमाल करें. फिर आपको भारत के जिस मैच का टिकट खरीदना है, उसे चुन लें. इसके बाद बुकमाय शो आपको ऑनलाइन कतार में खड़ा कर देगा. इस दौरान आपको बैक या रिफ्रेश बटन पर क्लिक नहीं करना है. वर्ना आप लाइन से बाहर हो जाएंगे और दोबारा पूरी प्रोसेस करनी होगी.

VIDEO: धोनी का भी जवाब नहीं, बच्चों के बीच बच्चे बने माही, नन्हे फैंस का बना दिया दिन

वेबसाइट आपको स्टेडियम के ले आउट पर ले जाएगी और वहां आप अपनी मनपसंद सेक्शन के टिकट बुक कर सेकेंगे. इसके लिए आपको एड्रेस और पर्सनल डिटेल भरनी होगी. इसके बाद पेमेंट गेटवे पर जाकर आप पेमेंट कर सकेंगे. इसके बाद बुकमाय शो से आपको ई-मेल पर टिकट का कंफर्मेशन आएगा.

Tags: India vs Australia, India vs Bangladesh, ODI World Cup, Team india, World cup 2023

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/shreyas-iyer-with-team-india-169321446216×9.jpg