World Cup टीम से 8 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान करेंगे ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, अब तक 7 टीमों का ऐलान हो चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आज टीम घोषित करेगा. पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर इंजमामल उल हक भारतीय समयानुसार दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेंगे. 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम में 8 खिलाड़ी इस बार नहीं दिखेंगे. यानी उनका टीम से पत्ता कट गया है. बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में इस बार टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. लेकिन पिछले दिनों एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम फाइनल तक में जगह नहीं बना सकी थी. ऐसे में एशिया कप में उतरने वाले कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. वर्ल्ड कप की टीम लगभग तैयार कर ली गई है. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो पाकिस्तान ने एकमात्र 1992 में खिताब जीता. यानी उसे 31 साल से ट्रॉफी का इंतजार है.

पाकिस्तान टीम की बात करें, तो 2019 में उतरने वाले 8 खिलाड़ी मोहम्मद हफीज, हारिस सुहेल, इमाद वसीम, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसमें से कई खिलाड़ी तो संन्यास तक ले चुके हैं. सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. पिछले वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 8 मैच में 68 की औसत से 474 रन बनाए थे. एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया था. वहीं ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने 8 पारियों में 38 की औसत से 305 रन बनाए थे. एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था.

अफरीदी ने झटके थे 16 विकेट
2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी. 9 में से 5 मैच में उसे जीत मिली थी, जबकि 3 में हार. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 5 मैच में मौका मिला और उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. अफरीदी ने 15 की औसत से 16 विकेट लिए थे. 35 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. इस बार भी शाहीन शाह अफरीदी टीम की सबसे अहम कड़ी रहने वाले हैं.

आमिर और रियाज ने भी बिखेरी चमक
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने भी 2019 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की थी. आमिर ने 8 मैच में 17 विकेट लिए थे. वे पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. 30 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद के चलते उन्होंने जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वहीं रियाज ने 8 मैच में 11 विकेट लिए थे. 46 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा.

नसीम के रूप में लगा बड़ा झटका
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह हसन अली को वर्ल्ड कप टीम में मौक मिल सकता है. तेज गेंदबाज हसन अली ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. जियो न्यूज के अनुसार, मोहम्मद हारिस और फहीम अशरफ वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों को एशिया कप में खेलने का मौका मिला था.

World Cup: पाकिस्तान टीम से खूंखार खिलाड़ी बाहर, भारत से चैंपियंस ट्रॉफी छीनने वाले को मौका, चंद घंटे में ऐलान

World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, इफ्तिखार अहमद, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, सऊद शकील, सलमान आगा, उस्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.

Tags: Babar Azam, Pakistan, World cup 2023

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Pakistan-cricket-team-9-169497110516×9.jpg