02

हार्दिक की लचर कप्तानी: भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने की सबसे बड़ी वजहों में से एक हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी है. उन्होंने सीरीज में कई ऐसे फैसले लिए, जो टीम पर भारी पड़े. पांचवें टी20 में टॉस जीतने के बावजूद हार्दिक ने पहले बैटिंग चुनी जबकि पिछले मैच में भारत ने इसी मैदान पर रनचेज करते हुए सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी. दूसरा पंड्या ने तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे पार्ट टाइम गेंदबाजों को पांचवें टी20 में गेंद थमा दी. उन्होंने कई मौकों पर खुद ही नई गेंद संभाली, जो समझ से परे था. (Team india instagram)
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/team-india-1-169197837316×9.jpeg