देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. हालांकि ये बारिश उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए आफत बनकर बरस रही है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बारिश के चलते लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक बुरा असर हिमाचल प्रदेश में हुआ है. जहां बारिश संबंधित घटनाओं में लोगों को जान-माल दोनों का नुकसान हुआ है. वहीं जम्मू कश्मीर में बारिश के चलते हुई लैंडस्लाइड के कारण कई मुख्य मार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं.
मैदानी इलाकों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बारिश के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि अभी इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पंजाब में कई शहर जलमग्न हो चुके हैं. पंजाब में सबसे अधिक एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. हरियाणा में भी मौजूद नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का संकट गहरा गया है. वहीं बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं झारखंड में मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जुलाई तक इन जिलों में मूसलाधार बारिश होगी.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Collage-Maker-12-Jul-2023-05-53-AM-3728-168912143516×9.jpg