एक समय था जब साड़ी पहनने वाली किसी भी उम्र की औरत को कमजोर, रूढ़ीवादी सोचने रखने वाली और पिछड़ी हुई माना जाता था. पर आज के वक्त में महिलाएं अपने कपड़ों से नहीं, अपने काम से जानी जाती हैं. इस बात का बेहतरीन उदाहरण एक लड़की ने दिया है जिसने साड़ी पहनकर ऐसा करतब दिखाया है कि उसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. पहली नजर में लड़की को देखने पर इस बात का यकीन ही नहीं होगा कि वो ऐसा कोई करतब भी कर सकती है पर जब वो स्टंट (Girl Perform Stunt in Saree Viral Video) को अंजाम देती है, तब आसपास मौजूद लोग भी उसे हैरान होकर देखने लगते हैं.
इंस्टाग्राम यूजर शालू किरार (Shalu Kirar) एक फिटनेस मॉडल और जिमनास्ट हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो (Gymnastic in Saree video) पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो ऐसा करतब करती दिख रही हैं जो सभी को हैरान कर रहा है. जिमनास्ट लोगों की बॉडी फ्लेक्सिबल होती है, ऐसे में जिस करतब को शालू ने अंजाम दिया है, वो उनके लिए मामूली ही बात है पर वीडियो इस वजह से हैरान करने वाला है क्योंकि उन्होंने इस करतब को साड़ी पहनकर किया है! साड़ी पहनकर ऐसा कुछ कर पाना इस वजह से चौंकाने वाला है क्योंकि कपड़ों के अस्त-व्यस्त होने का भी खतरा रहता है.
लड़की ने साड़ी में किया स्टंट
वीडियो में उन्होंने गुलाबी साड़ी पहनी है जिसमें वो किसी मॉडल से कम नहीं लग रही हैं. वीडियो की शुरुआत में वो एक पुलअप बार के ऊपर चढ़ी दिख रही हैं. पुलअप बार लोहे का रॉड होता है जिसे दोनों हाथों से पकड़कर लोग उसपर लटकते हैं. वो कुछ पहल उसके ऊपर बैठती हैं और फिर अचानक से उस बार पर ही गोल-गोल घूमने लगती हैं. वो कई बार ऐसे चक्कर लगाती हैं और फिर उल्टी लटक जाती हैं. अचानक वो नीचे उतरती हैं और सामने बिछे गद्दे पर बैठ जाती है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को करीब 90 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लड़कियां ऐसी ही होनी चाहिए, शालू ने कमाल कर दिया! एक ने कहा कि साड़ी में भी ऐसा कर लेना बेहद अनोखी बात है. एक ने कहा कि लड़की ने इतना खतरनाक स्टंट परफॉर्म कर लिया, उसे तो देखकर ही डर लग रहा है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 08:45 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/girl-stunt-in-saree-viral-video-169353810116×9.jpg