विकसित देश हों या विकासशील, बड़े शहर हों या छोटे, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हर जगह होता है. कहीं कोई तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता है तो कहीं कोई गलत तरह से ओवरटेक करता है. हेलमेट ना पहनने तो सबसे आम बात है जिसका खामियाजा कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ धोकर भुगतना पड़ता है. इस वजह से प्रशासन ट्रैफिक के नियमों को और भी ज्यादा सख्त कर देता है जिससे लोग हेलमेट पहनने पर मजबूर हो जाएं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए खास तरह की ट्रैफिक लाइट्स (Amazing traffic light) बनाई गई हैं जो तभी हरी होती हैं, जब बाइक चालक हेलमेट पहन लेते हैं. इस ट्रैफिक लाइट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. देखने में ये वीडियो असल नहीं लग रहा है, बल्कि ग्राफिक्स की मदद से बना लग रहा है, पर जिस कॉन्सेप्ट को इस वीडियो के जरिए दिखाया गया है, वो तारीफ के काबिल है.
ट्विटर अकाउंट @TansuYegen पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें अनोखी ट्रैफिक लाइट (Traffic Light Video) के बारे में बताया गया है. इस ट्रैफिक लाइट की खासियत ये है कि ये लाल से हरी तभी होती है, जब रोड पर खड़े बाइक के प्रत्येक चालन ने अपना हेलमेट पहन लिया हो. लाइट के बगल में एक बड़ी स्क्रीन दिख रही है, जिसपर उस बाइक चालक का वीडियो भी दिखाया जा रहा है जिसने हेलमेट नहीं लगाया है.
No helmet no green light👏 pic.twitter.com/hvEVTuyE26
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 18, 2023
स्क्रीन पर दिख जा रहे हैं हेलमेट न पहने लोग
खुद को स्क्रीन पर देखकर चालक भी शर्मिंदा हो जा रहा है और हेलमेट लगा ले रहा है. जबतक वो हेलमेट नहीं लगा रहा, तब तक लाइट हरी नहीं हो रही है. इस वजह से कार सवार भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. ऐसे कॉन्सेप्ट की लोगों को बहुत जरूरत है. ये वीडियो कॉन्सेप्ट आधारित लग रहा है, पर काफी काम की चीज इसमें दर्शायी गई है.
वीडियो हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो को 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि दूसरे ड्राइवरों को सजा देने की क्या जरूरत है जिन्होंने सीट बेल्ट या हेलमेट लगाया है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 07:00 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/traffic-light-viral-video-169512374216×9.jpg