05

‘गणपत’ और ‘लियो’ की तुलना की जाए तो दोनों ही एक्शन जेनर की फिल्में हैं. ‘गणपत’ का बजट जहां 150 करोड़ है, वहीं ‘लियो’ का बजट 250 करोड़ रुपये है. विजय थालापति की फैन फॉलोइंग काफी है और ‘लियो’ के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है. दूसरी तरफ, 14 साल बाद विजय और तृषा की जोड़ी फिर पर्दे पर दिखेगी. ऐसे में दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. ‘गणपत’ सभी प्रमुख भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/leo-vs-ganpath-169511476916×9.jpg