हाइलाइट्स
दोर्जे और उनकी पत्नी यहां करीब 20 साल से ढाबा चला रहे हैं.
मनाली से करीब 90 किमी की दूरी पर यह ढाबा है.
शिमला. भारी बारिश के बाद सैंकड़ों सैलानी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के अलग अलग स्थानों पर फंस गए थे. इस दौरान कुल्लू, मनाली, कसोल, तीर्थन सहित दूसरे स्थानों से सरकार ने सैलानियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की है. स्पीति वैली में चंद्रताल झील (Chandrataal Lake) के पास भी 265 के करीब सैलानी फंस गए थे, जिन्हें सरकार ने चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया. लेकिन एक बार फिर से चंद्रताल से 10 किमी की दूरी पर स्थित चाचा-चाची का चंद्रा ढाबा (Batal Chacha-Chachi Dhaba) चर्चा में है. बातल में फंसे हुए सैलानियों को चाचा-चाची ढाबे में शरण दी गई. बाद में जब टूरिस्ट का रेस्क्यू हुआ तो उन्होंने भावुक होते हुए चाचा-चाची का धन्यावाद किया.
बता दें कि मनाली से करीब 90 किमी की दूरी पर यह ढाबा है. मनाली से काजा राजमार्ग से होकर जब भी कोई सैलानी चंद्रताल घूमने जाते हैं तो बातल पड़ाव रहता है.13084 फीट की ऊंचाई पर यह चाचा-चाची का चंद्रा ढाबा बना हुआ है. यह कोई रेस्टोरेंट या कैफे की तरह नहीं बना है मिट्टी औऱ पत्थरों और तिरपाल से ढ़का हुआ यह ढाबा है. यहां पर रहने खाने और पीने की सुविधा रहती है.
जानकारी के अनुसार, दोर्जे और उनकी पत्नी यहां करीब 20 साल से ढाबा चला रही हैं. बंगाल के सैलानी ने कहा कि इन्होंने हमारी मां बाप की तरह सेवा की है. भावुक होते हुए कहा कि मेरे पास इनके बारे में बोलने के लिए कोई शब्द नहीं हैं. ऐसे मां बाप हर शख्स को मिले. एक महिला टूरिस्ट ने कहा कि हिमाचल के लोग काफी भोले होते हैं. वहीं एक युवक ने बताया कि पौता पोती की तरह इन्होंने हमारा ख्याल रखा और मैं दोबारा यहां आकर इनसे मिलूंगा. मैं इन्हीं की तरह बनना चाहूंगा.
कई साल से चला रहे हैं ढाबा
दोर्जे, जिन्हें की लोग चाचा कहकर ही बुलाते हैं, ने बताया कि अब तो उन्हें याद भी नहीं है कि कितने लोग यहां फंसे और उन्हें ढाबे में शरण दी गई. वह बताते हैं कि एक बार 143 लोग यहां फंस गए थे तो सभी को ढाबे में शरण दी थी. इसी तरह एक बार कोलकाता के 87 लोग यहां फंस गए थे. फिर 107 और 52 लोग फंसे. सभी को उन्हें जो मांगा वो उपलब्ध करवाया. बता दें कि दोर्जे और उनकी पत्नी को लोगों की जान बचाने के लिए राष्ट्रपति अवार्ड भी मिल चुका है. इस बार भी बर्फबारी के चलते चार दिन तक 45 सैलानी यहां फंसे रहे, जिन्होंने ढाबे में ही शरण ली थी.
ढाई से तीन फीट तक बर्फ
हिमाचल सरकार में एपीआरओ अजय बन्याल भी प्रशासन की रेस्क्यू टीम में शामिल थे. वह काजा में तैनात हैं. इन्होंने भी सैलानियों से बातचीत की. अजय ने बताया कि चंद्रताल के आसपास करीब ढाई से तीन फीट तक बर्फ थी. यहां पर सैलानियों को निकाला गया. सभी सुरक्षित निकाले गए और सभी को घर भेज दिया गया है.
.
Tags: Heavy rain and cloudburst, Himachal pradesh, Kullu Manali News, Shimla News Today, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 08:45 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/dhaba_07_15-168939030916×9.jpg