VIDEO: प्लेन में पैसे मांगता नजर आया पाकिस्तानी शख्स, बोला- भीख नहीं मांग रहा…मदरसा बनाना है, डोनेशन दे दो

लाहौर: हाल ही में एक पाकिस्तानी शख्स को फ्लाइट में लोगों से पैसे मांगते देखा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है. वीडियो देख ट्विटर यूजर्स पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर कटाक्ष कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा- ‘अगर उनके प्रधानमंत्री और सेना के शीर्ष अधिकारी भीख मांग सकते हैं तो वह क्यों नहीं.’ हाल ही में पाकिस्तान ने आर्थिक मदद के लिए संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से संपर्क किया था, क्योंकि देश गहरे आर्थिक मंदी में जा चुका है.

हालांकि, उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह पैसे की भीख नहीं मांग रहा, बल्कि केवल दान मांग रहा था. वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह भिखारी नहीं हैं, लेकिन उसे पाकिस्तान में मदरसा बनाने के लिए पैसे की जरूरत है, जो चाहे दान दे सकता है. वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी. एक यूजर ने लिखा ‘यह ट्रेन वाले भिखारी नहीं है यह प्लेन वाले भिखारी है जो मदरसों के नाम पर भीख मांग कर धर्म को बदनाम करते हैं.’

Tags: Pakistan, Pakistan Election, Viral video



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Collage-Maker-15-Jul-2023-08-34-AM-8446-168939028516×9.jpg