VIDEO: टीआई को सजा मिलने पर मना जश्न, स्टाफ ने जमकर पहनाईं मालाएं, दिलचस्प है वजह

इंदौर. अजब एमपी की गजब तस्वीर! ये वह प्रदेश है, जहां खाकी वर्दी को सजा मिलती है, तो उस पर भी जश्न मनाया जाता है. सजा पर जश्न की ये तस्वीर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की है. यहां के एमआईजी थाने में ड्यूटी के दौरान ये जश्न मनाया जा रहा है. वर्दी में साहब कुर्सी पर बैठे हैं और फूल माला पहनाकर उनका सत्कार किया जा रहा है. पुलिसकर्मी एक के बाद एक अपने साहब को माला पहना रहे हैं. इस दौरान वे फोटो भी खिंचवा रहे हैं. ये तस्वीर देखकर लग रहा है कि साहब का या रिटायरमेंट हुआ है, उनका प्रमोशन हुआ है या साहब को कोई बड़ी सफलता मिली है. लेकिन, सच्चाई ठीक इसके उलट है. दरअसल, उन्हें सजा मिली है. उनके जश्न का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि जिन टीआई का स्वागत हो रहा है उनका नाम अजय वर्मा है. वह इंदौर के एमआइजी थाने के प्रभारी हैं. इनके ऊपर कुख्यात गुंडे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं करने का गंभीर आरोप है. पुलिस हेड क्वार्टर से आदेश मिलने के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है. इस मामले में एक आरक्षक को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है.

Tags: Indore news, Mp news



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/indore-ti-welcome-crime-168938806016×9.jpg