अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी. यूपी के वाराणसी में मौसम फिर यू टर्न ले सकता है.स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के असवर पर वाराणसी में हल्की बारिश हो सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर भविष्यवाणी जारी की है. इसके बाद 16 और 17 अगस्त को भी बारिश का अनुमान है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.
आईएमडी (IMD) की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार 14 अगस्त को वाराणसी में आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इस बीच धूप की लुकाछुपी दिखाई देगी. अनुमान है कि वाराणसी में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है.
3 दिन हो सकती है हल्की बारिश
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में 15 से 17 अगस्त तक बारिश का अनुमान है. इस बीच बादलों के आवजाही के बीच दिन में एक से दो बार बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि भारी बारिश की स्थिति अभी दिखाई नहीं दे रही है.
बादलों की लुकाछुपी जारी
बता दें कि वाराणसी में रविवार को भी हल्दी धूप और बादलों के आवाजाही बनी हुई थी. ऐसे में दिन के समय गर्मी ने लोगों को परेशान किया. वाराणसी में इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
.
Tags: Local18, UP Weather, UP weather alert, Weather forecast, Weather news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 11:54 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/IMD-Weather-Forecast-169199358616×9.jpg