अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. गुरुवार को जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा था. वहीं, शुक्रवार को मौसम के यू-टर्न के बाद तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. दोपहर के बाद बनारस के आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला और फिर तेज हवाओं का दौर चला. इस दौरान गरज व चमक के साथ झमाझम बारिश भी हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया. गर्मी और उमस झेल रहे लोग बारिश में मस्ती करते नजर आए. मौसम में बदलाव के कारण शाम को बनारस के घाटों पर अच्छी रौनक देखने को मिली.
मौसम विभाग यानी आईएमडी (IMD) के वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को भी बनारस में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, 16, 17 और 18 जुलाई को बनारस और आस-पास में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. शनिवार को भी पूरे दिन में एक से दो बार बारिश की बौछार होने का पूर्वानुमान है. यहां तापमान में भी कमी आने की संभावना है.
बनारस और आस-पास 3 दिन होगी अच्छी बारिश
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मौसम विभाग के पूर्व प्रोफेसर एस.एन पांडेय ने बताया कि बनारस और आस-पास के इलाकों में बारिश को लेकर अनुकूल स्थिति बनी हुई है. फिलहाल 20 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान है. अनुमान है कि शनिवार 15 जुलाई को वाराणसी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री लुढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
.
Tags: Banaras news, IMD forecast, Up news in hindi, Varanasi news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 08:46 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3208969_HYP_0_FEATUREpng_20230522_221801_0000-168938895216×9.png