UPSC Success Story: रिश्तेदारों ने दी थी शादी की सलाह, UPSC पास कर बनीं अफसर, रील्स से हुईं मशहूर

05

Dr Tanu Jain Instagram: डॉ. तनु जैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने दिल्ली में Tathastu-ICS नामक आईएएस कोचिंग की स्थापना की है. डॉ. तनु जैन कहती हैं कि फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार रोजाना 5 घंटे से ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सकती हैं. इसके साथ ही वह सलाह देती हैं कि तैयारी के दौरान इमोशनल, सोशल, स्पिरिचुअल व रिलेशनशिप बैलेंस होना जरूरी है.

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Dr-Tanu-Jain-UPSC-Success-Story-1-168908125616×9.jpg