02

पुष्पेद्र कुमार गौतम के पिता यूपी परिवहन विभाग में बस चालक के पद पर काम करते हैं. पुष्पेद्र के तीन भाई और एक बहन है. बड़े भाई संजय गौतम नामक वकील हैं. एक भाई रोहित कुमार यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, परिवार में सबसे छोटे पुष्पेद्र उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में बाजी मारते हुए जज बन गए हैं. पुष्पेद्र के मुताबिक, उनकी सफलता के पीछे माता-पिता, भाई-बहन और गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान है. साथ ही कहा कि परिवार ने उन्हें पूरी तरह से समर्थन देने के साथ प्रोत्साहित किया. इसी वजह से इस महत्वपूर्ण परीक्षा को पार कर सकें.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/UPPSC-PCS-J-Result-2023-2-1-169347846416×9.jpg