UP News: लखीमपुर खीरी के मंगा गैंग का कुख्यात सरगना रविंद्र गिरफ्तार, व्यापारियों ने पुलिस का ऐसे किया सम्मान

हाइलाइट्स

रंगदारी वसूलने के लिए तराई का कुख्यात मंगा गैंग का सरगना रविंद्र दो साथियों के साथ गिरफ्तार
मंगा गैंग ने लखीमपुर खीरी के एक नामी होते व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी

रिपोर्ट: मनोज शर्मा

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने रंगदारी वसूलने के लिए तराई का कुख्यात मंगा गैंग के सरगना रविंद्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. मंगा गैंग ने जिले के बड़े होटल व्यवसायी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी मंगा गैंग ने धमकी दी थी.

मामला लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर जिले के प्रसिद्ध होटल स्लीप इन के मालिक प्रेम सिंह से मंगा गैंग ने 20 लख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की यह गैंग धमकी दे रहा था. साथ ही यह गैंग भीरा कोतवाली के विवेकानंद इंटर कॉलेज के मालिक से भी फोन पर धमकी देकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था.

2010 इंडो नेपाल बॉर्डर इलाके के कुख्यात अपराधी डालू की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद तराई के इलाके में पेट्रोल पंप पर 10 लाख रुपए की डकैती डाल रविंद्र उर्फ मंगा अपराध की दुनिया में कदम रखा था. डकैती कुछ समय बाद पुलिस ने मंगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद रविन्द्र उर्फ मंगा इलाके का कुख्यात अपराधी के रूप में मशूहर हो गया. लगातार इलाके में अपराध को अंजाम दे रहा था. अपरहण, डकैती लूट, हत्या और रंगदारी जैसे संगीन अपराधों में शामिल हो गया था. पुलिस को लंबे समय से मंगा की तलाश थी, लेकिन इंडो नेपाल बॉर्डर से जुड़ा होने के चलते मंगा  अपराध कर नेपाल जाकर छुप जाया करता था. मंगा के अपराध करने का तरीका अलग था. वह जब भी कोई अपराध करता था तो चोरी के मोबाइलों से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी भरे फोन करता था और फोन कॉल करने के बाद मोबाइल को वहीं छोड़कर फरार हो जाता था. इसके चलते पुलिस मंगा को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी.

जब होटल व्यवसाय से 20 दिन पहले उसके मैनेजर से मंगा गैंग ने 20 लाख रुपए की की रंगदारी मांगी तो उसकी सूचना होटल के मालिक प्रेम सिंह घोला ने पुलिस को दी. पुलिस तुरंत एक्शन में आई और अपनी क्राइम ब्रांच की टीम को मंगा गैंग को क्रेक करने में लगा दिया. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मिलकर मंगा गैंग को ट्रैक करना शुरू कर दिया. इस बीच मंगा गैंग ने भीरा थाने के बड़े स्कूल विवेकानंद के मालिक से भी 10 लाख रुपए के रंगदारी का धमकी वाला फोन किया. मंगा गैंग को लगातार ट्रैक करने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तिलकपुरवा के पास निघासन रोड पर गिरोह के सरगना रविन्द्र उर्फ मंगा को उसके दो साथी विकी और रिंकू के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से एक अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए.

इंडो-नेपाल बॉर्डर के तराई के इलाके में आतंक का पर्याय बने मंगा गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के बाद पलिया के व्यापारियों ने पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को 21 हजार रुपये देकर सम्मानित भी किया.
पुलिस अधीक्षक गणेश साह ने बताया तराई के इलाके में मंगा गैंग रंगदारी के लिए कुख्यात था. पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त अभियान के तहत इस गैंग को क्रैक करने में कामयाब हुए हैं. यह होटल व्यवसाय और  बड़े व्यापारियों से रंगदारी वसूली करता था. बार-बार चोरी के मोबाइल से फोन कर रंगदारी की धमकी देकर उसको वहीं छोड़ देने की चालाकी के कारण हर बार यह अपराध करके बच जाया करता था.

Tags: Lakhimpur Kheri News, UP latest news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Untitled-design-2023-09-20T080423.759-169517733016×9.jpg