UP News: यूपी के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पिता, बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या, कई घरों में आगजनी

कौशांबी. उत्तरप्रदेश के कौशांबी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तीन लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी में जमीनी विवाद के चलते ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल यह पूरा मामला पिता, बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या करने का है. कौशांबी में इस पिता, बेटी और दामाद की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया.

बताया जा रहा है कि कौशांबी में ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद नाराज ग्रामीण ने कई घरों में की आगजनी की. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं आगजनी और हंगामे के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी है.फायर सर्विसेज़ की गाड़ी आग बुझाने की कोशिश कर रहे है.

.

FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 08:58 IST

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/breaking-news-169459027416×9.jpg