फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में शिक्षा के मंदिर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रिंसिपल पर आरोप है कि उसने मासूम बच्चे की डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे बच्चे का हांथ टूट गया, जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं इस मामले में बच्चे की मां ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोपी प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है.
अब इस मामले में बीएसए पंकज यादव ने भी जांच के बाद दोषी टीचर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वाशन दिया है. मामला अमौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रोटी का है, जहां कक्षा 3 में पढ़ने वाला 9 वर्षीय छात्र प्रदुम की किसी बात को लेकर खेल-खेल में अपने दोस्त से विवाद हो गया, जिसके बाद दूसरे बच्चे ने इसकी शिकायत स्कूल प्रिंसिपल अरुण वर्मा से कर दी, जिससे गुस्साए प्रिंसिपल ने डंडे से बच्चे की जमकर पिटाई कर दी.
टीचर की पिटाई से बच्चे का दायां हाथ टूट गया. बच्चा रोते-रोते घर पहुंचा और पूरी आपबीती अपनी मां से बताई, जिसके बाद मां बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. एक्स-रे रिपोर्ट में बच्चे का हाथ टूटा बताया गया है, जिसके बाद बच्चे की मां ने थाने पहुंचकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग की है. वहीं घटना के बारे में बीएसए पंकज यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रोटी में एक मामला संज्ञान में आ रहा है कि एक बच्चे का हाथ टूट गया वहां के शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है. विद्यालय परिसर में बच्चे को मारा गया जिससे उसका हाथ टूट गया.
मगर मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आ रहा है की हमारे यहां गैर जनपद के 350 शिक्षक आए हैं. आवंटन की कार्रवाई की जा रही है. उसके बाद जो खंड शिक्षा अधिकारी है उनकी भी ड्यूटी है. कल सुबह उसकी जांच कराई जाएगी. जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अगर घटना में सत्यता है तो तथ्य एवं साक्ष्य के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Fatehpur News, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 10:04 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Principal-beaten-Child-In-Fatehpur-169535686816×9.jpg