UP के इस गांव में आज भी ग्रामीण मरीजों को चारपाई पर लेकर जाते है अस्पताल, पूर्व सीएम अखिलेश ने किया ट्वीट 

धीरेन्द्र शुक्ला, चित्रकूटः अधिकारियों की अनदेखी की वजह से चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सिधौली ग्राम पंचायत में हालात बद से बदतर दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि यहां पर ना ही सड़क निर्माण है और न ही बरसात के महीने में पानी निकलने के लिए किसी प्रकार की कोई रास्ता है. यहां पर ना ही कोई एंबुलेंस मरीजों को लेने के लिए पहुंच सकती है. जो भी मरीज इस गांव का बीमार हो जाता है तो उसको चारपाई पर लादकर अस्पताल ले जाया जाता है. ऐसे में गांव की जनता का कहना है आज तक इस गांव में न कोई अफसर और न कोई जनप्रतिनिधि आया है.

गांव में 1500 से 2000 तक की आबादी निवास करती है. चित्रकूट के इस गांव की हालात देखकर आप समझ सकते है. ऐसे हालात में गांव की जनता का कहना है कि डेढ़ साल पहले हम लोगों ने लिखित इस सड़क के शिकायत भी किया. 2017 से 2022 में रहे तत्कालीन राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने दावा किया था कि सड़क का निर्माण होगा. लेकिन भाजपा के दूसरे कार्यकाल आ जाने के बाद भी कोई आज तक ध्यान देने इस गांव की ओर नहीं आया.

मौजूदा सपा विधायक अनिल प्रधान ने भी सड़क निर्माण का दावा किया था. लेकिन उनका दावा भी फेल होते हुए नजर आ रहा है. ऐसे में ग्रामीण काफी चिंतित हैं, क्योंकि आने वाले समय में गांव की हालात और बद से बदतर होने की कगार में पहुंच सकता है.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाया मुद्दा
चित्रकूट के सिधौली लोधन पुरवा गांव का वीडियो वायरल होने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के गांव में लोगचारपाई पर मरीज को ले जाने पर मजबूर हैं. अगर सपा काल में जनता के लिए चलाई गई “समाजवादी एंबुलेंस” आज चल रही होती तो गांव में ऐसे हालात ना होते. तथाकथित डबल इंजन वाली कि यह डबल विफलता है. गांव में ना तो एंबुलेंस है ना ही सड़कें हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष ने सपा पर किया तंज
चित्रकूट के भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने बताया कि सपा के जिला अध्यक्ष हो या पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हो. यह सब बचपने वाली हरकत करते रहते हैं. ऐसे भी इनका ट्वीट करना कोई पहली बार की बात नहीं है. सिर्फ ट्विटर के माध्यम से अपनी पहचान बनाए हुए हैं.जि स गांव का जिक्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर रहे हैं. उस गांव में हम लोग जाकर वहां की हालात को देखकर उस समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से करेंगे, क्योंकि भाजपा की सरकार में शव वाहन की बात हो या एंबुलेंस की बात होलगातार की जा रही हैं. विपक्ष के लोगों को सिर्फ मुद्दा चाहिए बखान करने के लिए. लेकिन भाजपा की सरकार आज भी जनता के दिलों में राज करती है.

Tags: Chitrakoot News, Local18, Uttar pradesh news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3190323_HYP_0_FEATURE1689053530247.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675