हाइलाइट्स
सावन शिवरात्रि पर मेष राशि के जातक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
शिव मंत्र का जाप आपके लिए कल्याणकारी हो सकता है.
Sawan shivratri par kis rashi ko nuksan hoga: सावन शिवरात्रि श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार सावन शिवरात्रि 15 जुलाई दिन शनिवार को मनाई जाएगी. सावन शिवरात्रि के दिन 5 राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत होगी क्योंकि वाद-विवाद, क्रोध, तनाव आदि से काम खराब हो सकता है. चिंता और तनाव से सेहत पर नकारात्मक असर हो सकता है. जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में शिव मंत्र का जाप आपके लिए कल्याणकारी हो सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि सावन शिवरात्रि पर किन 5 राशिवालों को सावधान रहने की जरूरत है.
सावन शिवरात्रि 2023 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव
मेष: सावन शिवरात्रि पर मेष राशि के जातक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यवहार और भाषा पर संयम बरतें, नहीं तो किसी से वाद-विवाद हो सकता है. इस दिन चिंता के कारण तनाव बढ़ सकता है. आत्मविश्वास और उत्साह में कमी हो सकती है. भावनात्मक रूप से मजबूत बने रहने की जरूरत है. ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.
यह भी पढ़ें: सावन शिवरात्रि पर बरसेगी शिव कृपा, 7 राशिवालों की खुल जाएगी बंद किस्मत, करियर में होगी तरक्की, मिलेगा धन-धान्य
मिथुन: आपकी राशि के जातकों को सावन शिवरात्रि पर अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिए. पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण हो सकता है क्योंकि किसी सदस्य से वाद-विवाद होने की आशंका है. फिजूलखर्च के कारण आर्थिक स्थिति तनाव दे सकती है. चिंता और तनाव से मुक्ति के लिए योग और प्राणायाम कर सकते हैं. ओम नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नम: मंत्र का जाप कल्याणकारी रहेगा.
तुला: सावन शिवरात्रि पर आपको बिजनेस में फायदा हो सकता है लेकिन सेहत खराब हो सकती है. बाहर का खानपान आपके लिए हानिकारक हो सकता है. योजनाएं अटकने से मन खिन्न रह सकता है. उत्साह में कमी रहेगी और काम में मन नहीं लगेगा. समय पर काम न होने से आत्मविश्वास कमजोर होगा. ओम नम: शिवाय मंत्र के जाप से कल्याण होगा.
यह भी पढ़ें: 17 जुलाई को सूर्य का राशि परिवर्तन, 4 राशिवालों की लग सकती है लॉटरी, मिलेगा धन, पद और प्रतिष्ठा
वृश्चिक: आपकी राशि के जातक सावन शिवरात्रि पर कोई भी नया बिजनेस या प्रोजेक्ट का प्रारंभ न करें. बिजनेस से जुड़े जातकों को निवेश भी बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. इस दिन आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. काम में तनाव का स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. ओम हौम ओम जूं स: मंत्र जाप से शुभ फल मिलेगा.
मीन: सावन शिवरात्रि पर आप कल्पना लोक में रह सकते हैं. वास्तविक चीजों को छोड़कर आप ख्याली पुलाव बनाने में समय बर्बाद करेंगे. वास्तविकता से दूरी आपको बाद में परेशान कर सकती है. हालांकि रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह दिन अच्छा कहा जा सकता है. ओम नमो शिवाय गुरु देवाय नम: मंत्र का जाप करें.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Sawan
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 08:32 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/shravan-shivratri-2023-negative-zodiac-effects-168913075316×9.jpg