Shahjahanpur प्रो अलोक गुप्ता हत्याकांड: दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा आरोपी शाहबाज, एनकाउंटर में हुआ ढेर

हाइलाइट्स

शाहजहांपुर में प्रोफेसर अलोक गुप्ता की हत्या के मामले में आरोपी शहबाज पुलिस एनकाउंटर में ढेर
कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते वक्त आरोपी शाहबाज़ ने दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की
जिसके बाद पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवाबी फायरिंग में वह मारा गया

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रोफेसर अलोक गुप्ता की हत्या के मामले में आरोपी शहबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। न्यायालय ले जाते समय आरोपी शाहबाज ने दरोगा की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने बचाव करते हुए उस पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई. बता दें कि सोमवार रात प्रोफेसर आलोक के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए उसने प्रोफ़ेसर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. इससे पहले भी उसने इसी तरीके से कटरा थाना इलाके में घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस के इस इनकाउंटर पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25000 का इनाम देने की घोषणा की है, जबकि बरेली आईजी ने 50000 का इनाम देने की घोषणा की है.

मामला थाना कटरा के मुख्य बाजार का है, जहां सोमवार रात 6 डकैतों ने प्रोफेसर के घर पर पर हमला बोलते हुए उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. विरोध करने और बचने आए पत्नी और उसके बच्चों को भी चाकू से घायल कर दिया था. सभी घायलों को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के समय स्थानीय लोगों ने आरोपी शाहबाज को पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आला क़त्ल बरामद किया था. जब पुलिस शाहबाज को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी, इसी दौरान हाइवे किनारे उसने पुलिस का रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने बचाव करते हुए उस पर फायरिंग की, जिसमें उसे गोली लगी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी अशोक मीणा ने बताया बताया कि सोमवार रात प्रोफेसर आलोक के घर में डकैती के इरादे से बदमाश घुसे थे और उनकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. इससे पहले भी उसने इसी तरीके से कटरा थाना इलाके में एक घटना को आरोपी शाहबाज ने अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस के इस इनकाउंटर पर पुलिस अधीक्षक ने एनकाउंटर करने वाली टीम को 25000 का इनाम तो बरेली आईजी ने 50000 का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस इस घटना के अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

Tags: Shahjahanpur News, UP latest news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/shahbaz-encounter-169517281616×9.jpg