हाइलाइट्स
बीते साल रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई की सुविधा शुरू हुई थी.
BHIM ऐप पर 11 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को कर सकते हैं लिंक.
मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर रूपे क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं पेमेंट.
नई दिल्ली. आज हम आपको बताएंगे की रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay credit card) का इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं. SBI और आईसीआईसीआई बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं. अब इन दोनों ही बैंकों के ग्राहक अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से लिंक करके ट्राजैक्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही इन दोनों ही बैंकों के ग्राहक अब अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को भीम पर भी लिंक कर सकते हैं.
आप अपने एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से जारी रूपे क्रेडिट कार्ड को भीम ऐप से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के किराना स्टोर पर मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर या ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.

BHIM ऐप से लिया गया स्क्रीनशॉट
BHIM ऐप पर अब तक 11 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड
बता दें कि भीम ऐप पर अब तक 11 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं. रूपे क्रेडिट कार्ड से आप बिल्कुल वैसे ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे, जैसा कि बैंक अकाउंट से करते हैं. बस यहां पैसे आपके रूपे क्रेडिट कार्ड से कटेंगे.
साल 2022 में शुरू हुई थी Rupay Credit Card on UPI की सुविधा
बता दें कि साल 2022 रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई (Rupay Credit Card on UPI) सुविधा की शुरुआत हुई थी. अब आप पड़ोस के दुकान पर स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर ही पेमेंट कर सकते हैं या ऑनलाइन मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं. पी2पी जैसे कुछ पेमेंट नहीं कर सकते हैं. भीम के अलावा गूगल पे, पेटीएम, फोनपे, पेजैप, फ्रीचार्ज जैसे चुनिंदा यूपीआई ऐप्स पर कुछ बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव हो चुके हैं.
BHIM ऐप से रूपे क्रेडिट कार्ड को कैसे लिंक करें
- सबसे पहले भीम ऐप को ओपन करें.
- इसके बाद लिंक्ड बैंक अकाउंट पर क्लिक करें.
- अब + पर क्लिक करने पर Add Account में 2 ऑप्शन दिखता है- Bank Account और Credit Card.
- Credit Card पर क्लिक करने के बाद संबंधित कार्ड पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर से लिंक क्रेडिट कार्ड की डिटेल आ जाएगी.
- अब क्रेडिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और वैलिडिटी डालें.
- इसके बाद मोबाइल पर आए OTP दर्ज करें.
- यूपीआई पिन बनाएं. इस तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- अब मर्चेंट UPI QR कोड को स्कैन करें और रूपे क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट कर यूपीआई पिन दर्ज कर पेमेंट को पूरा करें.
.
Tags: Credit card, ICICI bank, Rupay, Sbi, Upi
FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 21:43 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/upi-168926385116×9.jpg