Sawan 2023: ओंकारेश्वर से 250 किलो की कावड़ यात्रा पहुंची खरगोन, देर रात गंगेश्वर महादेव का हुआ जलाभिषेक

दीपक पांडेय/खरगोन. इस साल अधिकमास होने से शिवभक्तों को श्रावण में भक्ति के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय मिला. आखिरी श्रावण सोमवार को शहरों और गांवों में शिवडोले निकले. कावड़ यात्राओं का दौर भी लगभग थम गया. आखिरी दिन जिले के करही गांव के युवाओं ने अनोखी कावड़ यात्रा निकाली. युवाओं की टोली ओंकारेश्वर से 50 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर तीसरे दिन सोमवार शाम गांव पहुंची. यहां कावड़िए शिवडोले में शामिल हुए और देर रात गंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया.

बता दें कि इस दिन तीन कावड़ लिए 6 युवा गांव पहुंचे. इनमें विक्की गोस्वामी, मोनू गोस्वामी, अखिपुरा 1 क्विंटल 21 किलो वजनी कांवड़ लेकर आए, जबकि अनिल देपाले, नितिन देपाले व संदीप देपाले 65 किलो वजनी कावड़ लेकर आए थे. वहीं उमेश राजवाल 51 किलो वजनी कावड़ लेकर आए. तीनों कावड़ में ओंकारेश्वर से नर्मदा का जल भरकर युवा लाए थे. इस तरह की कावड़ यात्रा गांव में पहुंचने पर शिवभक्तों ने ढोल, डीजे के साथ अगवानी की. कावड़ यात्रा का पूरे मार्ग में लोगों ने भव्य स्वागत किया.

ऐसे आई कांवड़ यात्रा

विक्की गोस्वामी, मोनू गोस्वामी बताते हैं कि भोले के भक्त अलग अलग स्वरूप में वंदना करते हैं इसलिए उन्होंने भी अनोखी कावड़ निकालने का मन बनाया और शुक्रवार की सुबह 6 बजे 6 स्टील के घड़ों में नर्मदा का जल लेकर ओंकारेश्वर से रवाना हुए. घड़ों में भरे जल का वजन 1 क्विंटल 21 किलो है. साथ में नगर के अन्य कावड़िए भी कावड़ लेकर आए. इनमें 65 किलो और 51 किलो वजनी कावड़ शामिल हैं. तीन पड़ाव पार करने के बाद सोमवार की शाम को कावड़ यात्रा करही पहुंची और शिवडोले में शामिल हुई. देर रात सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में गंगेश्वर महादेव का अभिषेक किया.

गंगेश्वर महादेव की शाही सवारी

श्रावण माह के अंतिम सोमवार को नगर के राजा गंगेश्वर महादेव भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले. यात्रा में पहली बार शामिल तीन अनोखी कावड़ यात्रा आकर्षण का केंद्र रही. शाम 6:30 बजे मंडी परिसर स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से पालकी में विराजित होकर भगवान नगर भ्रमण के लिए निकले. शिवडोला प्रमुख मार्ग से होते हुए रात 10 बजे गांगाझिरा मंदिर पहुंचा. यहां महाआरती और महाप्रसाद का वितरण हुआ. शिवडोले में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

Tags: Local18, Mp news, Religion 18, Sawan

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3411169_HYP_0_FEATUREPhoto_1693325537410.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675