मुंबईः पिछले दिनों कई ऐसी साउथ इंडियन फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. केजीएफ, जेलर और पुष्पा इन्हीं फिल्मों में से रहीं, जिनकी कामयाबी ने पूरा बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया. इन फिल्मों ने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई. केजीएफ, कांतारा, जेलर जैसी फिल्मों की सूनामी के बाद अब सिनेमाघरों में एक और दक्षिण भारतीय फिल्म छाई हुई है. बिना शोर-शराबे के आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बवाल काटा है कि हर तरफ बस इसी के चर्चे हैं. दर्शकों से इस फिल्म को खूब सपोर्ट मिल रहा है, जिसके दम पर 8 करोड़ के बजट में बनी इस मामूली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
जेलर, पुष्पा, केजीएफ और विरुपक्ष जैसी जोरदार फिल्मों के बाद अब सिनेमाघरों में ‘आरडीएक्स: रॉबर्ट डोनी जेवियर’ नाम की दक्षिण भारतीय फिल्म छाई हुई है. ये एक मलयालम फिल्म है, जो सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म करीब 8 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई और अब तक अपने बजट से लगभग 10 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. बिलकुल सही सुना आपने, बिना शोर-शराबे के आई ये फिल्म अब तक अपने बजट से करीब 10 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है.
यही नहीं, आरडीएक्स की कमाई का सिलसिला अब तक थमा नहीं है. फिल्म ने भारत में रिलीज के 23वें दिन भी करीब 75 लाख का कलेक्शन किया है और धीरे-धीरे कर ही सही, लेकिन इसने 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कहानी रॉबर्ट, जेवियर और रॉबर्ट के भाई डोनी के इर्द-गिर्द घूमती है. जिनके परिवार में भी बहुत बनती है. जेवियर के पापा एंटनी, रॉबर्ट और डोनी के पिता फिलिप भी काभी अच्छे दोस्त हैं. रॉबर्ट, जेवियर और डोनी हमेशा ही झगड़ों में उलझे रहते हैं, जिससे इनके परिवार वाले काफी परेशान रहते हैं. कहानी इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द घूमती है.
आरडीएक्स: रॉबर्ट डोनी जेवियर नयास हिदायत के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म के प्रोड्यूसर मैनुअल क्रूज डार्विन, अंजना अब्राहम, नहास हिदायत और सोफिया पॉल हैं और इसमें एंटनी वर्गीज, शेन निगम और नीरज माधव लीड रोल में हैं. इसके अलावा आरडीएक्स में महिमा नांबियार, आयमा रोज्मी, सेबस्टियन, लाल, बाबू एंटनीस, माला पार्वती और बैजू भी अहम रोल में हैं. फिल्म ओणम के मौके पर रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
.
Tags: Entertainment, Entertainment news., South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 08:56 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/TEMPATE-3-1-169518030116×9.jpg