एशिया में भारत और पाकिस्तान कल एक दूसरे के सामने होंगे! नेपाल को हराकर पाकिस्तान पहले ही एक मैच जीत चुका है, जबकि भारत को एशिया कप के लिए कल अपना पहला मैच खेलना है. पाकिस्तान नेपाल को हराकर सुपर4 का दावेदार बन चुका है और भारत को भी वहाँ पहुँचने में लीग के दो मैचों मे से एक जीतना होगा.
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को इस पॉडकास्ट में समेटे मैं हाजिर हूँ, स्वीकार कीजिए संजय बैनर्जी का नमस्कार. एशिया कप का आगाज़ हो चुका है और सबकी निगाहें कल पर टिकी हैं, जहां भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सामने होंगे! नतीजा जो भी हो, मुकाबले का रोमांच शबाब पर होगा! इस टूर्नामेंट को, विश्व कप से पहले एक रिहर्सल भी माना जा सकता है, जहां सभी टीमों के पास खुद का वजन, तरीके से तौलने का मौका होगा! पाकिस्तान पहले मैच में नेपाल को रौंद कर शुरुआत कर चुका है, जबकि भारत को इस प्रतियोगिता में कल अपना पहला मैच खेलना है. यह भले ही अहम न हो, लेकिन इस शेड्यूल का लाभ पाकिस्तान को मिल सकता है, क्योंकि वह इस प्रतियोगिता में दूसरा मैच खेल रहा है और भारत को शुरुआत करनी है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए मुकाबलों और कल होने वाले मुकाबले के बारे में जानने के लिए सुनते रहें सुनो दिल से.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2017/01/mainlogo_hindi_new.png?im=FitAndFill,width=1200,height=675