Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में महिलाएं जरूर करें 5 वस्तुओं का दान, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपको कर देंगे मालामाल

हाइलाइट्स

पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू हो रहा है.
पितरों की तृप्ति के लिए आप दही का दान जरूर करें.
दक्षिणा में आप अपने पितरों के लिए कोई पात्र यानि बर्तन दान कर सकते हैं.

पितृ पक्ष पितरों को प्रसन्न करने, उनकी तृप्ति और पितृ दोष मुक्ति का एक अच्छा अवसर होता है. घर का पुरुष सदस्य अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध, ब्राह्मण भोज आदि करता है. पितर खुश होकर आशीर्वाद देते हैं, ताकि पूरे परिवार की उन्नति हो. लेकिन किसी कारणवश आपके परिवार में कोई पुरुष नहीं है तो घर की महिलाएं अपने पितरों को खुश करने के लिए पितृ पक्ष में 5 वस्तुओं का दान कर सकती हैं. इस दान से आपके पितर तृप्त हो जाएंगे. पितर जब तृप्त होंगे तो वे आपके धन, संपत्ति, वंश, अच्छी सेहत आदि में बढ़ोत्तरी का आशीष देंगे. फिर आपके परिवार में किसी भी चीज की कमी नहीं होगी. पितर जब नाराज रहते हैं तो परिवार में कलह, बीमारी, धन हानि, वित्तीय संकट, संतान का अभाव होता है. पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष में किन 5 वस्तुओं का दान सभी को करना चाहिए.

पितृ पक्ष 2023: दान की 5 महत्वपूर्ण वस्तुएं
काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि पितृ पक्ष में पितरों को तृप्त करने के लिए घर की महिलाओं को 5 वस्तुओं केला, दही, सफेद मिठाई, लगा हुआ पान और दक्षिणा देना चाहिए. यहां जानते हैं इन वस्तुओं के दान का महत्व.

1. केला
पितरों को खुश करने के लिए पितृ पक्ष में पके हुए केले का दान करना चाहिए. केला एक सदाबहार फल है और वह भगवान विष्णु को प्रिय है. विष्णु कृपा प्राप्ति के लिए केले के पौधे की पूजा भी होती है. भगवान विष्णु वैकुंठ धाम के मालिक हैं और मोक्ष प्रदान करने वाले हैं. पितर केले का दान पाकर प्रसन्न हो उठते हैं और आशीर्वाद देकर अपने वंश को धन्य करते हैं.

2. दही
पितरों की तृप्ति के लिए आप दही का दान जरूर करें. पितृ पक्ष में दूध से ज्यादा दही का महत्व होता है. दूध कच्छा होता है, जबकि दही पके दूध से बनाते हैं और वह जमा हुआ होता है. पितरों को दही ​प्रिय है. दही स्थिर और जमा होता है. पितरों को इसलिए दही दान करते हैं ताकि हमारे जीवन में स्थिरता आए.

3. सफेद मिठाई
पितृ पक्ष में सफेद मिठाई का दान पाकर पितर खुश हो जाते हैं. प्रेत मंजरी में लिखा है कि मृत्यु के बाद व्यक्ति प्रेत भाव में होता है और वह अंधकार में रहता है. इस भाव में वे अपने वंश को प्रताड़ित या परेशान न करें, इसलिए उनके लिए सफेद मिठाई का दान करते हैं. पितरों को सफेद वस्तुएं दान करते हैं. श्वेत रंग सकारात्मकता का प्रतीक है, जिसे वे पाकर प्रसन्न होते हैं.

4. लगा हुआ पान
पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए पितृ पक्ष में उनको लगा हुआ पान दान करना चाहिए. लगा हुआ पान का मतलब पान के बीड़े से है. आप लगा हुआ पान दान करती हैं तो आपकी घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाएगा.

5. दक्षिणा
दक्षिणा के बिना कोई भी दान फलित नहीं होता है, वह व्यर्थ समझा जाता है. यहां पर दक्षिणा का अर्थ धन या पैसे से नहीं है. दक्षिणा में आप अपने पितरों के लिए कोई पात्र यानि बर्तन जैसे कटोरा, लोटा, थाली आदि दान कर सकते हैं.

Tags: Dharma Aastha, Pitru Paksha

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Pitru-Paksha-2023-daan-169536076316×9.jpg