Patna Howrah Vande Bharat Express fare and time table| Vande bharat Train start date – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन होगी परिचालित
पटना से हावड़ा के मध्य 532 किमी की दूरी 06 घंटे 30 मिनट में होगी पूरी
पटना-हावड़ा वंदे भारत में होंगे कुल 08 कोच, सीटों की कुल संख्या 530

पटना. बिहारवासियों को 24 सितंबर से पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 24 सितंबर से  शुरू होने जा रही है. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे पटना जंक्शन से रवाना होगी. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सहित कुल 09 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत करेंगे. बता दें, पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बिहार राज्य की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 06 घंटे 30 मिनट में तय करगी जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 01 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा.

यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन परिचालित की जायेगी. इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयरकार है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 और चेयरकार का 1200 रुपये निर्धारित हुआ है. इसमें कैटरिंग सर्विस चार्ज भी शामिल नहीं है. उद्घाटन के एक से दो दिन बाद आम लोग भी इस लग्जरी ट्रेन से सफर कर सकेंगे. ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी चल रही है.

बता दें कि 530 किमी की दूरी मात्र 6:30 घंटे में पूरी होगी. इस दौरान ट्रेन की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे की रहेगी, जो पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस से अधिक होगी. पटना-हावड़ा वंदे भारत में कुल 08 कोच होंगे जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के 01 कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी.

Tags: Bihar News, Indian railway, Vande Bharat Trains

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Patna-Howrah-Vande-Bharat-Express-1-169535348016×9.jpg