गाजियाबाद. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लोगों को तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्वाइंटमेंट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा, अब उन्हें तुरंत अप्वाइंटमेंट मिल सकेगा. विदेश मंत्रालय के निर्देश के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट की संख्या बढ़ा दी गयी है, जिससे तत्काल आवेदन करने वालों को राहत मिलेगी.
गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के पासपोर्ट बनते हैं. यहां पर तत्काल पासपोर्ट के लिए भी काफी संख्या में लोग आवेदन करते हैं.
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रेम सिंह के अनुसार अभी तक यहां पर तत्काल श्रेणी के लिए रोजाना 250 अप्वाइंटमेंट मिलते थे. यह संख्या रोजाना तत्काल अप्वाइंटमेंट लेने वालों की संख्या को देखते हुए कम थी. इस वजह से अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ा दी गयी है. अब रोजाना 415 अप्वाइंटमेंट दिए जाएंगे. जिससे तत्काल वालों को अप्वाइंटमेंट के लिए इंतजार नहीं करना पड़े.
तत्काल श्रेणी के तहत अप्वाइंटमेंट की संख्या कम होने से उन लोगों को परेशानी होती थी, जिन्हें नौकरी या पढ़ाई के लिए जल्द जाना होता था. ऐसे लोगों का पासपोर्ट न बना होने की वजह से परेशानी होती थी. तत्काल श्रेणी में आवेदन के बाद 10 से 15 दिन बाद अप्वाइंटमेंट मिलता था. कई बार इस वजह से देरी हो जाती थी. अब नए आदेश के बाद ऐसे लोगों को सबसे अधिक राहत होगी.
पश्चिमी यूपी के इन जिलों के गाजियाबाद में बनते हैं पासपोर्ट
गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले आते हैं, जहां के पासपोर्ट बनते हैं.
.
Tags: Business news, Ghaziabad News, Passport
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 08:30 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/MEA-Passport-Visa-Rules-169353441016×9.jpg