नई दिल्ली. Odisha NEET UG Counselling 2023: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति 16 जुलाई, 2023 को ओडिशा नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगी. जो उम्मीदवार ओडिशा में एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जुलाई 2023 को शुरू हुई थी.
नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी पात्र ईएस उम्मीदवारों को 12 जुलाई से 15 जुलाई, 2023 तक आईआरसी गांव, नयापल्ली, भुवनेश्वर में राज्य सैनिक बोर्ड, ओडिशा में ईएस बोर्ड में शामिल होना आवश्यक है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट सूची 20 जुलाई, 2023 को जारी की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार 21 जुलाई, 2023 तक मेरिट लिस्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्तियों के निपटारे के बाद 22 जुलाई, 2023 को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.
बता दें कि NEET UG 2023 के योग्य उम्मीदवार जो ओडिशा राज्य मेडिकल काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें डेटा प्री-प्रोसेसिंग के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. ओडिशा में सभी राज्य कोटा एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए केवल राज्य के मूल निवासी ही पात्र हैं.
Odisha NEET UG Counselling 2023: रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप
- सबसे पहले OJEE की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर विजिट करें.
- यहां होम पेज पर उपलब्ध ओडिशा नीट यूजी 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ओडिशा नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें-
NEET UG 2023 Counselling: कर्नाटक नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
NEET UG 2023: पंजाब में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां चेक करें डायरेक्ट लिंक
.
Tags: Education news, NEET, NEET UG 2023
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 11:43 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/06/neet-ug-2023-study-abroad-168674332516×9.jpg