मूल रासायनिक तत्वों की जानकारी हमारे शिक्षकों ने हमें माध्यमिक शिक्षा के दौरान दी थी. इसी दौरान में जीवन के जरूरी तत्वों हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन आदि से परिचित हुए थे. ऑक्सीजन का प्रचुर स्वरूप में 8 प्रोटोन, 8 न्यूट्रॉन और 8 इलेक्ट्रॉन होते है. आमतौर पर ऑक्सीजन का जिक्र होने का मतलब ही इसी स्वरूप की ऑक्सीजन होता है. पर ऑक्सीजन के अन्य प्रकार भी होते है जिन्हें आइसोटोप कहा जाता है. आइसोटोप अमूमन अलग अलग न्यूट्रॉन संख्याओं की वजह से अलग स्वरूप की तरह जाने जाते हैं. नए अध्ययन में जापानी वैज्ञानिकों ने ऑक्सजीन का एक अलग ही स्वरूप यानि आइसोटोप खोजा है जिसमें न्यूट्रॉन की संख्या 28 है.
अब तक का सबसे भारी ऑक्सीजन
जापान के टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नाभकीय भौतिकविद योसुके कोंडो की अगुआई में भौतिकों की टीम ने ऑक्सीजन के इस नए आइसोटोप ऑक्सीजन-28 की खोज की है. ऑक्सीजीन-28 में अब तक के खोजे गए ऑक्सीजन के सभी आइसोटोप में से सबसे ज्यादा संख्या में न्यूट्रॉन पाए गए हैं और यह ऑक्सीजन का सबसे भारी स्वरूप भी है.
भविष्य मे बहुत ही उपयोगी होगी खोज
ऑक्सीजन-28 की यह खोज बहुत ही उत्साहजनक और भावी नाभकीय प्रयोगों और सैद्धांतिक पड़तालों के लिए बहुत ही अधिक उपयोगी साबित हो सकती है. यह बहुतही दुर्लभ किस्म की ऑक्सीजन है जिसमें बहुत ही अधिक न्यूट्रॉन प्रोटॉन अनुपात होता है. यह शोधपत्र विस्तृत रूप से नेचर जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
न्यूट्रॉन की संक्या निर्णायक
टीम के शोधकर्ताओं ने बताया कि एक परमाणु में तीन उपपरमाणु कण होते है जिन्हे न्यूक्लियॉन कहते हैं और ये प्रोटोन और न्यूटॉन से मिल कर बने होते हैं. एक तत्व के परमाणु में प्रोटोन की संख्या ही तत्व की परमाणु संख्या कहलाती है. लेकिन एक तत्व के परमाणु में न्यूटॉन की संख्या में अंतर हो सकता है जससे अलग अलग आइसोटोप वाले तत्व बनते हैं यानि सभी ऑक्सीजन में 8 प्रोटोन ही होंगे, लेकिन न्यूट्रॉन की अलग संख्या अलग ऑक्सीजन के आइसोटोपन बनाती है.
.
Tags: Atom, Oxygen, Research, Science
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 13:22 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Oxygen-Atom-202-1200-900-Pixabay-1-169355437816×9.jpg