(शैलेंद्र चौहान) भोपाल. मध्य प्रदेश में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पैरोडी ‘एमपी में का बा’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नेहा के खिलाफ मध्य प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा सड़कों पर उतर गईं. इन बीजेपी नेत्रियों ने रोड पर ही जमकर नारेबाजी की. उन्होंने नेहा की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन किया. नेहा के खिलाफ प्रदेश के सारे जिलों में आंदोलन किया गया. महिला मोर्चा ने इस बात को लेकर सख्त नाराजगी जताई है कि इस पैरोडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शकुनी बताया गया है.
इस बीच ‘एमपी में का बा’ के बाद ‘एमपी के मन में मोदी’ वीडियो भी वायरल हो गया है. इस थीम सॉन्ग में प्रदेश के विकास को लेकर बात की गई है. इसमें आदिवासियों का जिक्र भी है. ये वीडियो मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार से जुड़ा है. मध्य प्रदेश विकास के काम और खुशहाली को दिखाया गया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं.
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 08:58 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/neha-rathore-shivraj-modi-bjp-168939152316×9.jpg