सौरभ वर्मा/रायबरेली: केंद्र से लेकर प्रदेश तक की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर व जागरूक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित कर रही है. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और अपने साथ ही अपने परिवार का भी अच्छे से भरण-पोषण कर सकें. इसी का उदाहरण है कि रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर की महिलाएं स्वरोजगार के जरिए खुद का और अन्य कई लोगों को रोजगार मुहैया करा रही हैं.
“बढ़ते कदम” समूह संचालिका नीतू ने बताया कि 12वीं पास होने के बाद ही उनका विवाह हो गया और वह घर में रहकर ग्रहणी का काम करने लगी, लेकिन घर में रहकर उनके मन में कुछ करने की इच्छा जागृत हुई तभी गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग की टीम आई. जिस से प्रेरित होकर नीतू ने बढ़ते कदम प्रेरणा संकुल स्तरीय समूह का गठन किया और गांव की ही 25 समूह को जोड़कर एक नाम दे दिया. जिसमें लगभग 250 महिलाएं जुड़ी हुई हैं और वह बिस्किट, टोस्ट क्रीम रोल, पेटीज पाव ,सहित बेकरी के अन्य उत्पाद बना रही हैं.
लोगों को खूब पसंद आ रही हैं ये चीजें
नीतू ने बताया कि इस समूह को बनाएं हुए अभी लगभग 1 माह ही हुआ है, लेकिन हम लोगों द्वारा बनाई गई वस्तुएं बाजार में लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में 25 समूह बनाने के बाद अजीब कमीशन की सामुदायिक निवेश नीति से पद समूह 1 लाख 10 हजार की आर्थिक मदद ली गई. बेकरी का काम शुरू करने के समय लगभग 8 लाख रुपए खर्च हुआ. वहीं उनके इस काम में समूह की सचिव प्रीति और कोषाध्यक्ष सीमा भी पूरी मनोयोग से महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं.
समूह के जरिए महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर
गदागंज ब्लॉक के आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूह के माध्यम से जोड़ा जा रहा है, जिससे वे अपने साथ ही अपने परिवार को एक नई पहचान दिला सकें.
.
Tags: Local18, Raebareilly News, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 10:19 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3207017_HYP_0_FEATUREIMG-20230714-WA0006-168934125516×9.jpg