MP Elections : कहां जाकर थमेगा बीजेपी में असंतोष, इंदौर में 9 में से 6 सीटों पर भारी अंतर्कलह

रिपोर्ट-मिथिलेश कुमार गुप्ता

इंदौर. विधानसभा चुनाव से भाजपा में अंतर्कलह की स्थिति बन गई है. पार्टी के लिए इसे रोकना बड़ी चुनौती होगी. इंदौर में 9 में से 6 सीटों पर अंतर्कलह, गुटबाजी और विरोध के हालात बने हुए हैं. यहां का विरोध सड़क के साथ ही पार्टी के बडे़ नेताओं तक पहुंच गया है.

भाजपा ने हारी हुई जिन 39 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें से अधिकांश सीटों पर घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. इसके अलावा कई मौजूदा विधायक, मंत्रियों और पुराने दावेदार नेताओं के खिलाफ भी विरोध के सुर उठ रहे हैं. इंदौर जिले की 9 में से 6 सीटों पर विरोध सामने आ रहा है. कहीं कार्यकर्ता गोपनीय मीटिंग कर रहे हैं तो कहीं आलाकमान को चिट्‌ठी लिखी जा रही है. कहीं रैली निकल रही है तो कहीं प्रदर्शन हो रहा है.

9 में से 6 पर विरोध
इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1, 4, 5, राऊ, महू और देपालपुर सीट पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने भी कार्यकर्ता पहुंचे और सुदर्शन गुप्ता को टिकट नहीं देने की मांग की. इसी तरह गुजरात से आए संगठन प्रचारकों के सामने ही राऊ, विधानसभा 5, देपालपुर को लेकर भी विरोध हुआ. देपालपुर, महू का विरोध भी भोपाल तक पहुंच गया. लेकिन पार्टी ऊपरी तौर पर इस विरोध को सामान्य बता रही है.

कांग्रेस खुश
इस सिर फुटव्वल का कांग्रेस पूरा मजा ले रही है. कांग्रेस मान रही है भाजपा की इस अंतर्कलह का उसे ही लाभ मिलेगा. कांग्रेस के अनुसार जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे यह विरोध और अंतर्कलह और बढ़ेगी. भाजपा 50 सीट पर सिमट जाएगी. इस बार कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी अंतर्कलह से लड़ेगी.

टेंशन में दावेदार
फिलहाल जिन सीटों पर विरोध हो रहा है वहां के दावेदार टेंशन में हैं. भाजपा  ने अपने सभी बडे़ नेताओं को डैमेज कंट्रोल में लगा दिया है.

Tags: Bjp madhya pradesh, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/INDORE-Bjp-Asantosh-169357757416×9.jpg