MP: मऊगंज का बना प्रदेश का 53वां जिला, अजय श्रीवास्तव होंगे कलेक्टर, वीरेंद्र जैन होंगे एसपी

भोपाल. मध्य प्रदेश को 53वां जिला मिल गया है. प्रशासन ने रीवा से अलग कर मऊगंज को नया जिला बनाया है. इसमें तीन तहसीलें मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी होंगी. सरकार ने 13 अगस्त को इसके आदेश भी जारी कर दिए. नए जिले का पहला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को बनाया गया है. सरकार ने पहले आदिम जाति क्षेत्रीय योजनाएं की संचालक सोनिया मीणा को मऊंगंज का पहला कलेक्टर घोषित किया था, लेकिन रात होते-होते अजय श्रीवास्तव के नाम का आदेश जारी कर दिया. दूसरी ओर, सरकार ने छिंदवाड़ा में 8वीं बटालियन में पदस्थ कमांडेंट वीरेंद्र कुमार जैन को मऊगंज का पहला एसपी बनाया है. विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम 15 अगस्त को मऊगंज में तिरंगा फहराएंगे.

Tags: Bhopal news, Mp news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/shivraj-da-news-bhopal-168932294216×9.jpg