मोहित शर्मा/करौली. पूर्वी राजस्थान के करौली का 26वां स्थापना दिवस 19 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा. स्थापना दिवस को लेकर करौली में कई विशेष और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 19 जुलाई जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा.
कलेक्टर ने बताया कि जिला स्थापना दिवस से 1 दिन पूर्व 18 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय में संगोष्ठी, पांचना बांध पर नौका विहार, ऐतिहासिक धरोहर रणगंवा ताल पर महिला और बाल विकास विभाग के सहयोग से दीपदान और 19 जुलाई को स्टेडियम से सुबह 7:00 बजे रन फोर करौली रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं, गणमान्य नागरिक, अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे.
स्थापना दिवस पर होगा रक्तदान
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11:00 बजे रक्तदान शिविर और इसी दिन सूचना केंद्र में पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही शहर के मुख्य चौराहे सहित जिला कलेक्ट्रेट भवन को रंग बिरंगी रोशनी से भी सजाया जाएगा. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर जिला कलेक्टर ने अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विभागों के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है और समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं.
.
Tags: Karauli news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 10:42 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/KARAULI-168939736416×9.jpg