Kannauj News: गंगा किनारे बसे गांव को किया गया अलर्ट, लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

अंजली शर्मा/कन्नौज.पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश और फिर मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश के चलते अब कन्नौज जिले में गंगा नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ने लगा है. गंगा के आसपास बसे गांव को अलर्ट जारी करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला और एडीएम आशीष कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित होने वाले गांव का निरीक्षण किया और वहां पर ग्रामीणों से बात करते हुए उनको बताया कि कैसे बाढ़ से बचाव करना है.

वहीं जिलाधिकारी ने लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए. दरअसल,बीते 2 दिन पहले गंगा नदी खतरे के निशान से करीब 1 मीटर की दूरी पर थी. जो अब घटकर महज 85 सेंटीमीटर ही बचा है.  गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. कन्नौज जिले में गंगा के आसपास बसे गांव जिसमें कासिमपुर सबसे ज्यादा हर बार बाढ़ प्रभावित होता है. ऐसे में उससे सटे अन्य गांव में भी अब अलर्ट जारी कर दिया गया है.

23 शरणालय बाढ़ से दिलाएंगे राहत
एडीएम आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जिले के अलग-अलग हिस्से में बाढ़ राहत शरणालय भी बनाए गए हैं. इनमें सदर तहसील में 11 छिबरामऊ में 10 तिर्वा में 2 शरणालय बनाए गए हैं. बाढ़ की हालत में इन शरणालय में पर्याप्त मात्रा में खाद सामग्री दवाएं रखी जाएंगी. ताकि किसी को भी मुश्किलों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन ने हर तैयारी को पुख्ता कर लिया है. टीमों को जिम्मेदारी दे दी गई है.

40 नाविकों की टीम तैयार
 प्रशासन ने ऐसे 40 नाविकों की टीम तैयार की है जो बाढ़ के समय काम आएंगे. इसमें मेहंदीपुर के रहने वाले रामपाल, मनोज, विनीत भी शामिल है. बकायदा उनके लिस्ट बनाकर उन्हें बाढ़ के दिनों में नाव चलाते समय इस्तेमाल की जाने वाली किट भी मुहैया करा दी गई है. जिसमें लाइफ जैकेट सहित कई जरूरी सामान शामिल है.

क्या बोले डीएम
डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित होने वाले गंगा किनारे के गांव का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि नरोरा में जिस तरह से पानी छोड़ा गया है. उसके बाद हम लोगों ने यहां पर भी अलर्ट जारी कर दिया है और लगातार सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. जिसमें राजस्व पुलिस सिंचाई विभाग सहित संबंधित विभागों को निर्देश दे दिया गया है कि वह लोग भ्रमण करते रहे हैं और स्थिति का जायजा लेते रहे.

.

FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 12:21 IST

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/ganga1-168940386216×9.jpg