नई दिल्ली. IP University Exam: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (जीजीएसआईपी) विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति का हवाला देते हुए 14, 15 और 16 जुलाई को होने वाली अंतिम सत्र की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन में कहा कि परीक्षा का नया कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा. वहीं इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों की शेष परीक्षाएं पहले से जारी टाइम टेबल की डेट और समय के अनुसार आयोजित की जाएंगी.
इस बारे में विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि, ‘‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए 14 जुलाई (शुक्रवार), 15 जुलाई (शनिवार) और 16 जुलाई 2023 (रविवार) को निर्धारित जीजीएसआईपीयू की अंतिम सत्र परीक्षाएं (थ्योरी/प्रैक्टिकल) अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं.’’
दिल्ली के कई अहम इलाके अब भी जलमग्न
यमुना नदी में चार दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड रिकॉर्ड टूटने के बाद जल स्तर शुक्रवार को सुबह 11 बजे कम होकर 208.35 मीटर पर आ गया है. हालांकि दिल्ली के कई अहम इलाके अब भी जलमग्न हैं. गुरुवार को यमुना का जल स्तर तीन घंटे तक स्थिर रहा लेकिन शाम सात बजे से यह फिर बढ़कर 208.66 मीटर पर पहुंच गया जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से तीन मीटर अधिक है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को जल स्तर 208.57 मीटर पर था. सुबह पांच बजे इसमें मामूली कमी देखी गयी और यह 208.48 मीटर दर्ज किया गया. यमुना में जल स्तर सुबह आठ बजे 208.42 मीटर, सुबह 10 बजे 208.38 मीटर और सुबह 11 बजे 208.35 मीटर दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-
Tina Dabi IAS: नए सफर पर टीना डाबी! जैसलमेर को कहा अलविदा, शेयर कीं खास यादें
ISRO का क्या है फुल फॉर्म, कैसे मिलती है इसरो में नौकरी, सैलरी से लेकर सबकुछ
.
Tags: Exam postponed, University education, University Exams
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 08:31 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/06/IP-University-New-Campus-is-equipped-with-state-of-the-art-facilities-admission-168628759716×9.jpg