रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई स्टेशनों से चलने और गुजरने वाली गाड़ियों को भारतीय रेलवे ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा रेलवे ने कई गाडि़यों के रूट को भी डायवर्ट किया है. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है. भारतीय रेलवे ने बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल को 10-22 अगस्त तक रद्द कर दिया है. इसी तरह रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी 10-22 अगस्त तक रद्द रहेगी. रेलवे ने बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द को भी 9-22 अगस्त तक रद्द किया है.
दूसरी ओर, पुणे से चलने वाली 12222 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस 14 अगस्त को परिवर्तित मार्ग लोनावला- पनवेल-वसई रोड-उधना-जलगांव होकर रवाना होगी. इसी तरह पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस भी 14 अगस्त को परिवर्तित मार्ग लोनावला-पनवेल- वसई रोड-उधना-ईगतपुरी होकर रवाना होगी. पुरी से चलने वाली 18425 पूरी–दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बारंग जंक्शन-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-बलांगीर जंक्शन होकर रवाना होगी. इस गाड़ी को नराज मार्थापुर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा.
रेलवे ने 12 ट्रेनों को किया रद्द
दिनांक 10 से 22 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 10 से 22 अगस्त, 2023 तक रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 09 से 22 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 10 से 23 अगस्त, 2023 तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 09 से 21 अगस्त, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 10 से 22 अगस्त,2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 09 से 21 अगस्त,2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 09 से 21 अगस्त,2023 तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 14 अगस्त,2023 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 14 अगस्त,2023 तक भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 10 से 22 अगस्त, 2023 तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी.
दिनांक 14 एवं 16 अगस्त, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापूर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां
दिनांक 14 अगस्त, 2023 को पुणे से चलने वाली 12222 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला- पनवेल-वसई रोड-उधना जं-जलगांव जं होकर रवाना होगी.
दिनांक 14 अगस्त, 2023 को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला-पनवेल- वसई रोड-उधना जं-ईगतपुर होकर रवाना होगी.
दिनांक 12 एवं 14 अगस्त, 2023 को पूरी से चलने वाली 18425 पूरी–दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बारंग जंक्शन-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-बलांगीर जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का नराज मार्थापुर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा.
दिनांक 14 अगस्त, 2023 को पूरी से चलने वाली 18478 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कपिलास रोड़ जंक्शन-सालगांव-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी को कपिलास रोड़ जंक्शन एवं नराज मार्थापुर स्टेशनों में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा.
.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news, Train cancellation
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 09:48 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/Train-Cancelled-in-Chhattisgarh-169198327716×9.jpg