India vs Pakistan Weather Prediction: अगर बारिश बनी विलेन तो रिजल्ट के लिए कितने ओवर का खेल जरूरी? कब लागू होगा DLS नियम, जानिए सबकुछ

हाइलाइट्स

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में शनिवार को आमने सामने हैं
भारतीय टीम का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में पलड़ा भारी है
कैंडी में शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup) में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ शनिवार (2 सितंबर) को कर रही है. इस बहु- प्रतिक्षित मुकाबले को लेकर दोनों देशों में काफी गहमागहमी है. एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बारिश की वजह से इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस (DL/S) नियम लागू हो सकता है. लेकिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इस नियम को कब लागू किया जाता है? चलिए हम आपको बताते हैं.

दरअसल, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रिजल्ट के लिए 20-20 ओवर का खेल होना जरूरी है. कैंडी में शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. एक्यूवेदर के मुताबिक 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. बारिश के 56 प्रतिशत से लेकर 78 प्रतिशत तक संभावना है. यदि रुक रुक कर बारिश होती रही तब डकवर्थ लुईस नियम को लगाया जा सकता है. यदि बारिश की वजह से यदि यह मुकाबला रद्द हो जाता है, फिर दोनों टीमों को एक एक प्वॉइंट मिल जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी जबकि भारतीय टीम को सुपर 4 में एंट्री के लिए नेपाल को हराना होगा.

IND Probable XI v PAK Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगा भारत? यहां फंस सकता है पेच

तिलक वर्मा को PAK के खिलाफ क्यों मिलना चाहिए मौका? कैसे भारत लगाएगा जीत का ‘चौका’, 5 पॉइंट में समझिए

इस स्थिति में मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा
अगर भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को 320 रन का टारगेट देती है और फिर पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 80 रन बना लेती है. इसके बाद बारिश की वजह से खेल रूक जाता है. यदि बारिश की वजह से इसके बाद का खेल नहीं हो पाता है तो फिर मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा. लेकिन यदि बारिश रुक जाती है तो फिर पाकिस्तान की टीम 15 ओवर के बाद खेल शुरू करेगी और उसे संशोधित टारगेट दिया जाएगा. पाक टीम को नया टारगेट उसके बचे हुए विकेट और ओवर के आधार पर दिया जाएगा.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में अभी तक 13 बार भिड़ी हैं जहां टीम इंडिया ने 7 मैचों में बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक 7 बार जीत चुकी है जबकि पाकिस्तान ने 2 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है. भारत और पाकिस्तान की टीमें ओवरऑल वनडे में 132 बार भिड़ी हैं जहां भारत ने 55 वहीं पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की है.

Tags: Asia cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Weather forecast, Weather Report

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Pallekele-International-Cricket-stadium-169357445316×9.jpg