IND vs WI 5th T20 : पंड्या की ‘हार्दिक’ इच्छा हुई पूरी, बन गए ‘यूनिक’ कप्तान, नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

हाइलाइट्स

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज 3-2 से जीती
बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

नई दिल्ली. टीम इंडिया पिछले दो साल से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी थी लेकिन वेस्टइंडीज ने इस सिलसिले को तोड़ दिया. कैरेबियाई टीम ने लॉडरहिल में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 में भारत को हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम की. ये भारत की लगातार 12 सीरीज बाद पहली हार है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने अबतक पांच टी20 सीरीज खेली थी और नहीं हारा था, तो वो सिलसिला भी टूट गया और टीम इंडिया को हार्दिक की कप्तानी में भी हार का मुंह देखना पड़ गया और पंड्या की यूनिक कप्तान बनने की इच्छा पूरी हो गई.

पंड्या ने वनडे सीरीज के दौरान ये कहा था कि वो यूनिक तरह के कप्तान बनना चाहते हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी ये हार्दिक इच्छा भी पूरी हो गई. अब पंड्या पिछले 2 साल में कोई टी20 सीरीज गंवान वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. साथ ही 6 साल बाद वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज हारने वाले कप्तान बनने का अनचाहा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया.

पूरन ने हार्दिक की इच्छा पूरी की
हार्दिक ने पिछले मैच में एक और इच्छा जाहिर की थी, जो आखिरी टी20 में पूरी हुई. उन्होंने वेस्टइंडीज के बैटर निकोलस पूरन को लेकर कहा था कि अगर वो मेरी गेंदों पर बड़े शॉट्स मारना चाहते हैं तो मारें. मैं ऐसी प्रतियोगिता पसंद करता हूं. मुझे मालूम है कि मैं लाइन लेंथ में बदलाव कर सकता हूं. मैं चाहता हूं कि अगले मुकाबलों में वो मेरी गेंदों पर ऐसा करने की कोशिश करें.

IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने हार पर कुछ यूं डाली मिट्टी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिया दिलासा, बोले- जब मैं आया तो..

निकोलस पूरन ने पांचवें और निर्णायक टी20 में हार्दिक की ये इच्छा भी पूरी कर दी. उन्होंने पंड्या के एक ही ओवर में लगातार दो छक्के मारे और दिलचस्प बात ये रही कि पूरन ने दोनों ही मौकों पर लेंथ बॉल पर हवाई फायर किया और गेंद सीधा बाउंड्री के पार जाकर गिरी. पंड्या चाहकर भी लेंथ नहीं बदल पाए. टीम इंडिया भले ही सीरीज हार गई लेकिन हार्दिक की कई इच्छाएं इस सीरीज के जरिए पूरी हुई, जिसे वो शायद ही कभी भूलेंगे.

Tags: Hardik Pandya, India vs west indies, Nicholas Pooran, Team india

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/hardik-pandya-1-169197532616×9.jpeg