हाइलाइट्स
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विवाद हुआ है
टीम जर्सी को लेकर पीसीबी को कोस रहे पाकिस्तानी फैंस
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले मैच से पहले एशिया कप में विवाद खड़ा हो गया है. इसकी वजह टूर्नामेंट की जर्सी से मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं होना है. इसे लेकर फैंस और पूर्व दिग्गजों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को घेरा है. दरअसल, एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है और इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की जर्सी पर टूर्नामेंट का लोगो तो है लेकिन मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं है. जब भी कोई देश किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी करता है, तो उसमें हिस्सा लेने वाले देशों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम भी होता है लेकिन, एशिया कप में ऐसा नहीं दिख रहा.
हाल में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीमों ने अपनी जर्सी लॉन्च की थी. इसमें पाकिस्तान भी शामिल है, उसकी जर्सी में मेजबान होने के नाते भारत का नाम भी था.
एशिया कप की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं
पाकिस्तान और नेपाल के बाद बांग्लादेश-श्रीलंका मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही नजारा था. इन दोनों टीमों की जर्सी से भी होस्ट नेशन यानी पाकिस्तान का नाम गायब था. सोशल मीडिया पर टीमों की जर्सी वायरल होते ही पीसीबी पाकिस्तान टीम के फैंस के निशाने पर आ गया. कुछ फैंस ने श्रीलंका का नाम लेकर कहा कि पिछले संस्करण का मेजबान होने के नाते श्रीलंका का नाम भी बाकी टीमों की जर्सी पर था जबकि टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था. इस साल भारत के इनकार के बाद एशिया कप का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों की मेजबानी में हो रहा. भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा.
पाकिस्तान के फैंस ने पीसीबी को घेरा
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने जर्सी विवाद पर कहा, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. एशियन क्रिकेट काउंसिल को इस मामले पर जवाब देना चाहिए क्योंकि एशिया कप वही कराता है.फैंस भी सोशल मीडिया पर पीसीबी को लताड़ लगा रहे. खुद को चौतरफा घिरता देख पीसीबी ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की और अपनी सफाई में कहा कि एसीसी ने पिछले साल ही ये फैसला किया था कि आगे से टूर्नामेंट के लोगो के साथ मेजबान देश का नाम नहीं दिया जाएगा लेकिन पीसीबी की ये सफाई फैंस पचा नहीं पा रहे. उनका कहना है कि अगर ऐसा था तो पीसीबी ने इस प्रपोजल को स्वीकार कैसे किया क्योंकि 15 साल बाद पाकिस्तान किसी मल्टी नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा.
IND vs PAK: धाकड़ खिलाड़ी की चोट ने टीम इंडिया को दी 2 टेंशन, रोहित या शुभमन कौन देगा कुर्बानी?
IND vs PAK: 6 साल पहले भारत को दिया था जख्म, अब रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम से बाहर करने को कहा
जय शाह हैं वजह?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा है कि इसकी वजह एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों को देखते हुए बीसीसीआई ने शायद ये सोचा होगी कि इस वक्त भारत की एशिया कप की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम आना ठीक नहीं रहेगा. लतीफ ने भी इस संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि जो भी कारण हो, इस पर स्पष्टता जरूरी है.
.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Jay Shah, Pakistan, Pcb
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 11:44 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/PCB-BOARD-169354947716×9.jpg