Ind vs Pak: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग XI घोषित, चुने सारे खूंखार खिलाड़ी, टीम इंडिया पर वार की तैयारी

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप में भारत के खिलाफ उतरने से पहले ही अपने पत्ते साफ कर दिए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ मैच में कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ टीम उतरने वाली है उन्होंने नामों की घोषणा कर दी है. चोटिल चल रहे टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज भी इस मैच का हिस्सा होंगे. भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपनी बेस्ट इलेवन उतारी है.

भारत के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम अपने सबसे बेहतरीन प्लेइनग इलेवन के साथ उतर रही है. टीम के पास 3 खतरनाक तेज गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए मुश्किल चुनौती पेश कर सकते हैं. अनुभवी शाहीन अफरीदी को हारिश राउफ और नसीम शाह का साथ मिलेगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला 2 सितंबर शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए काफी वक्त से इंतजार हो रहा है लेकिन मैच का मजा बारिश खराब कर सकती है. मौसम विभाग ने यहां मैच के वक्त 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई है.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ

Tags: Asia cup, India Vs Pakistan

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/imam-ul-haq-vs-afghanistan-afp-169357924616×9.jpg