IND vs PAK: धाकड़ खिलाड़ी की चोट ने टीम इंडिया को दी 2 टेंशन, रोहित या शुभमन कौन देगा कुर्बानी?

हाइलाइट्स

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 2 सितंबर को टक्कर
केएल राहुल की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के अपने ओपनिंग मैच से भारत की विश्व कप की तैयारी शुरू हो जाएगी. हालांकि, टीम इंडिया इस अहम इम्तिहान में अपने एक धाकड़ खिलाड़ी के बगैर उतरेगी. केएल राहुल चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे. ऐसे में ईशान किशन का बतौर विकेटकीपर बैटर खेलना तय है. भारत के लिए अच्छी बात ये है कि जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर फिट हैं और दोनों का खेलना तय है. श्रेयस अय्यर और ईशान के टीम में रहने की सूरत में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जगह मिडिल ऑर्डर में बनती नहीं दिख रही.

केएल राहुल की गैरहाजिरी ने टीम इंडिया के सामने दो बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. एक तो ईशान किशन को खिलाना ही होगा क्योंकि केएल राहुल के बाद स्क्वॉड में वही विकेटकीपर बैटर हैं. दूसरा ये कि किशन केवल शीर्ष 3 में ही खेल सकते हैं. इससे टीम इंडिया के सामने ये दुविधा पैदा होगी कि फिर ओपनिंग कौन करेगा? वैसे, शुभमन गिल और ईशान किशन ने कई मौकों पर वनडे में ओपनिंग की है और इस जोड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेकिन ईशान अगर ओपनिंग करते हैं तो फिर रोहित या शुभमन में से कौन नीचे बल्लेबाजी करेगा. क्या रोहित तीन या चार नंबर पर बैटिंग करेंगे? भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक बड़ा सवाल है.

पाकिस्तान के खिलाफ कौन करेगा ओपनिंग?
एशिया कप के लिए बैंगलुरू में लगे टीम इंडिया के कैंप में, रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी की थी. इसलिए, ऐसा लग रहा है कि ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं और इस बात में दम है. शाहीन अफरीदी की नई गेंद का सामना करने के लिए भारत को टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है. अगर ओपनिंग में लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन रहता है तो शाहीन अफरीदी के लिए भी सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा. फिलहाल, परिस्थिति को देखते हुए रोहित शर्मा को मध्यक्रम में खिलाया जा सकता है.

कौन होगा भारत का नंबर-4 बल्लेबाज?
केएल राहुल जब टीम में लौटेंगे तो श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करेंगे. लेकिन राहुल की गैरहाजिरी में, अय्यर पांच नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं और विराट कोहली शुरुआती मुकाबलों के लिए 4 नंबर पर खेल सकते हैं. हालांकि, टीम इंडिया रोहित शर्मा पर भी दांव खेल सकती है और उन्हें बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. रोहित नंबर 5 पर और श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसलिए, सूर्यकुमार यादव की जगह प्लेइंग-11 में बनती नहीं दिख रही.

रिंकू सिंह ने फिर बरसाए छक्के, सुपर ओवर में 3 लगातार सिक्सर मार दिलाई जीत, हार के जबड़े से छीनी जीत

ऐसा भी हो सकता है कि ईशान किशन केएल राहुल के स्थान यानी नंबर-5 पर ही बैटिंग करें. ऐसी सूरत में कोहली तीन और श्रेयस अय्यर 4 नंबर पर बैटिंग करेंगे. अब देखना होगा कि असल इम्तिहान में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर कैसा होता है.

भारत का संभावित प्लेइंग VS पाकिस्तान: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Ishan kishan, Rohit sharma, Shubman gill, Team india

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/rohit-sharma-and-shubman-gill-practice-169046225116×9.jpg