IIT, IIM नहीं, इस कॉलेज से किया बीटेक और पाया 85 लाख का सैलरी पैकेज

Best Colleges for BTech, Highest Salary Paying Jobs: बीटेक और एमबीए जैसे कोर्स के लिए अधिकतर छात्रों की पसंद आईआईटी, आईआईएम ही होते हैं. क्योंकि माना जाता है कि इन कॉलेजों से पास आउट होने पर मोटे-तगड़े पैकेज पर सैलरी मिलती है. लेकिन बिना आईआईटी, आईआईएम से पढ़े ही एक छात्रा ने 85 लाख का सैलरी पैकेज हासिल किया है. इस स्टूडेंट का नाम हैं राशि बग्गा, जिन्हें एक जानी-मानी कम्पनी ने 85 लाख के पैकेज पर जॉब ऑफर किया है.

राशी ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नया रायपुर, IIIT NR से बीटेक किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राशि, संस्थान के कैंपस प्लेसमेंट में मिल रहे ऑफर से संतुष्ट तो थीं, लेकिन उन्होंने और एक्सप्लोर करने का निर्णय लिया और अंत में उन्हें सफलता मिल ही गई.

100 फीसदी रहा प्लेसमेंट
रिपोर्ट में बताया गया है कि IIIT NR के ग्रेजुएशन बैच में लगातार 5वें साल 100 फीसदी प्लेसमेंट रिकॉर्ड किया गया. इस साल जिस कंपनी ने राशि का चयन किया है, उसी ने पिछले साल भी यहां की छात्रा को प्लेसमेंट में 57 लाख का पैकेज ऑफर किया था. जोकि उस बैच का सबसे अधिक पैकेज था. वहीं एक और बैचमेट को 56 लाख का सैलरी पैकेज ऑफ़र किया गया था. आईआईआईटी एनआर के अनुसार इस साल प्लेसमेंट में एवरेज CTC 16.5 लाख रहा.

ये भी पढ़ें-
SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या और जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे में किसकी पोस्ट है बड़ी ? कौन है ज्यादा पावरफुल ?
दुनिया के 10 देश जहां लाखों में कमाते हैं मजदूर, जानें ड्राइवर समेत किसकी कितनी होती है सैलरी

Tags: Education, Job and career

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/rashi-bagga-iiit-nr-1-168906437916×9.jpg