IIT Course: इस कोर्स के जरिए क्रिकेट में बना सकते हैं करियर, बिना JEE Main के मिलेगा एडमिशन! जानें तमाम डिटेल    

IIT Madras Course: अगर आप क्रिकेट (Cricket) में इंटरेस्ट रखते हैं, तो आप इस कोर्स के जरिए इसमें अपना करियर बना सकते हैं. इसके लिए आपको क्रिकेट खेलना आता हो या नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ता है. बस आपके पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. IIT मद्रास ने इसके लिए एक कोर्स शुरू करने जा रहे हैं. इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड GATE की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना इन इंट्रेंस एग्जाम के यहां आपको दाखिला मिल जाएगा. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

डायरेक्ट मिलेगा एडमिशन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ‘हाउज़ैट – क्रिकस्टैट्स?’ नाम से एक क्रिकेट एनालिटिक्स कोर्स पेशकश करने के लिए IIT मद्रास-इनक्यूबेटेड कंपनी GITAA के साथ सहयोग कर रहा है. इच्छुक स्पोर्ट्स डेटा एनालिस्ट और खेल प्रेमियों के लिए क्रिकेट एनालिटिक्स की दुनिया की खोज है. यह पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में पेश किया जा रहा है और इसकी अवधि आठ सप्ताह है. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट digitalskills.pravartak.org.in पर आवेदन कर सकते हैं.

इतनी होगी कोर्स फीस
इस कोर्स का प्रोग्राम शुल्क 10,000 रुपये + जीएसटी है. यूजी और पीजी दोनों उम्मीदवार इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स भी आवेदन कर सकते हैं. यह सहयोग प्रतिभागियों को वास्तविक दुनिया के मामले के अध्ययन के माध्यम से स्पोर्ट्स डेटा एनालिस्ट के क्षेत्र का पता लगाने में मदद करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है. संस्थान इंडस्ट्री के लिए एनालिस्ट को लाएंगे, जो इस बात पर अपने विचार साझा कर सकते हैं कि एनालिटिक्स ने खेलों को कैसे प्रभावित किया है और छात्रों को टॉप एकेडमिशियनों से डेटा साइंस के बुनियादी सिद्धांतों को समझने में सक्षम बनाया है.

यह कोर्स IIT Madras के डेटा साइंस क्षेत्र के एकेडमिशियनों द्वारा डिज़ाइन किया गया है. इसका उद्देश्य इच्छुक स्पोर्ट्स डेटा एनालिस्टों और छात्रों को डेटा इनसाइड को समझने, इंफॉर्मेशन डिसीजन लेने और टीम इंप्रूव और प्लेयर्स परफॉर्मेंस के विभिन्न पहलुओं से संबंधित बड़ी संख्या में डेटा को एनालिस्ट करने का स्किल प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें…
बिहार एसटीईटी का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू, पढ़ें ये जरूरी बातें
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की LLB की पढ़ाई, पहले प्रयास में क्रैक किया PCS J

Tags: Cricket, IIT, IIT Madras

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/IIT-Course-Through-this-course-you-can-make-a-career-in-cricket-IIT-Madras-169345697916×9.jpg