IAS Love Story: पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती, IAS ट्रेनिंग के बाद बने हमसफर, चर्चा में रही थी सस्ती शादी

Namrata Jain IAS Love Story: लाखों-करोड़ों वाली ग्रैंड इंडियन वेडिंग्स या डेस्टिनेशन वेडिंग के ट्रेंड के बीच सादगी से होने वाली शादियां अपनी छाप ज्यादा छोड़ जाती हैं. बीते कुछ सालों में कई आईएएस अफसरों ने कोर्ट मैरिज कर युवाओं के बीच नया ट्रेंड स्थापित करने की कोशिश की है (IAS Wedding Pics). आईएएस नम्रता जैन और आईपीएस निखिल राखेचा (Nikhil Rakhecha IPS) की जोड़ी भी उनमें से एक है.
Namrata Jain IAS Husband: आईएएस नम्रता जैन और आईपीएस निखिल राखेचा ने सितंबर 2021 में शादी की थी. इनकी शादी लंबे समय तक चर्चा में रही थी. उस समय नम्रता जैन महासमुंद के सरायपाली एसडीएम ऑफिस में ट्रेनी ऑफिसर थीं. निखिल राखेचा भी तब प्रशिक्षु आईपीएस अफसर थे. दोनों ने अपने परिजनों, कुछ करीबी दोस्तों और अधिकारियों की मौजूदगी में महासमुंद के कलेक्ट्रेट कार्यालय में बिल्कुल सादगी से शादी की थी.
Namrata Jain IAS Biography: आईएएस नम्रता जैन और आईपीएस निखिल राखेचा घूमने-फिरने के काफी शौकीन हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी फोटोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही घूमने-फिरने के काफी शौकीन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात 2015/16 में हुई थी. फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दोनों दिल्ली गए थे. वहीं, उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) पास करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान दोनों ने शादी कर ली.
Nikhil Rakhecha IPS Biography: नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की रहने वाली हैं. 8वीं में स्कूल में स्पीच देने आए कलेक्टर से प्रभावित होकर उन्होंने आईएएस बनने का निर्णय लिया था. वह 2015 में यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में फेल हो गई थीं (UPSC Exam). फिर 2016 में 99वीं रैंक के साथ आईपीएस ऑफिसर बन गई थीं. लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस अफसर बनना था. आखिरकार 2018 में 12वीं रैंक के साथ उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया (Namrata Jain IAS Rank).
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Namrata-Jain-IAS-Love-Story-1-169356004416×9.jpg