How to check Aadhaar card usage history online Why it is necessary to do so – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

यूआईडीएआई वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं हिस्‍ट्री.
माई आधार ऐप पर भी आधार यूजर इसे चेक कर सकते हैं.
समय-समय पर हिस्‍ट्री चेक करना अब जरूरी है.

नई दिल्‍ली. आधार कार्ड (Aadhar Card) एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है. बिना आधार के हम और आप बहुत से काम नहीं कर सकते. इसके बिना बैंक खाता नहीं खुल सकता. अगर आधार पैन कार्ड से लिंक नहीं है, तो वह इनएक्टिव हो जाता है. और भी बहुत से काम बिना आधार के नहीं हो सकते. आधार के इतना महत्‍वपूर्ण होने की वजह से अब इसके दुरुपयोग की आशंका भी बहुत बढ़ गई है. इसलिए अब आधार को लेकर बरती गई कोई भी गफलत बहुत महंगी पड़ सकती है.

आपके लिए अब यह जानना बहुत जरूरी हो गया है कि आपके आधार कार्ड का इस्‍तेमाल कहां-कहां हो रहा है. अगर आप अपने आधार को लेकर लापरवाही बरतेंगे तो हो सकता है कि कोई दूसरा व्‍यक्ति उसका नाजायज फायदा उठा ले और जब तक आपको पता चले, तब तक बहुत देर हो जाए. साथ ही कोई बिन बुलाई मुसीबत भी आपके दरवाजे पर आ जाए.

ये भी पढ़ें- Ayushman Golden Card: 5 लाख तक फ्री इलाज के लिए कैसे बनवाएं यह कार्ड, किस-किस को मिलता है इसका लाभ?

आधार बनाने वाली संस्‍था UIDAI आधार कार्ड की हिस्‍ट्री (Aadhar History) चेक करने की की सुविधा देता है. आधार हिस्‍ट्री से पता चल जाता है कि किसी व्‍यक्ति के आधार कार्ड का इस्‍तेमाल कहां किया जा रहा है? पहले इसका उपयोग कहां किया गया? यही नहीं यह भी पता लगाया जा सकता है कि किस-किस डॉक्‍यूमेंट के साथ आधार कार्ड लिंक है. आधार के दुरुपयोग को रोकने के लिए ही यूआईडीएआई ने आधार हिस्‍ट्री जानने की सुविधा यूजर्स को दी है ताकि वे समय-समय पर इसे चेक करते रहें और कोई भी गड़बड़ी होने पर उसे तुरंत पकड़ लें.

ऐसे चेक करें हिस्‍ट्री

  • सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जायें.
  • यहां My Aadhar ऑप्शन का चयन करें.
  • Aadhaar Services ऑप्शन के नीचे, Aadhaar Authentication History लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब नई विंडो ओपन हो जाएगी. यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. सिक्योरिटी कोड डालें और send OTP पर क्लिक कर दें.
  • अब आधार कार्ड की हिस्ट्री को आप डाउनलोड कर सकते हैं.

हटवा सकते हैं गलत जानकारी
हिस्‍ट्री अच्छी तरह चेक करें. कहीं कोई गलत जानकारी नजर आए तो उसे आधार सेंटर जाकर तुरंत ठीक कराएं. अगर आपको किसी भी दुरुपयोग का संदेह है या अपने आधार के उपयोग में कुछ अनियमितताएं मिलती हैं, तो आप तुरंत यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर- 1947 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से help@uidai.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Aadhaar, Aadhaar update, Business news in hindi, Uidai

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/aadhaar-history-169346563416×9.jpg