मंडी. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (Rain) के बीच बहे लोगों की तलाश जारी है. इसी बीच पुलिस ने कई शव बरामद किए हैं. बीती 9 जुलाई को सात मील के पास ब्यास नदी के किनारे मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है. यह शव चंडीगढ़ से मनाली पहुंची पंजाब रोडवेज की बस (Prtc Bus Manali) के चालक का है. बस परिचालक के शव मिलने का भी दावा किया गया था, लेकिन वह किसी और युवक का शव निकला है. ऐसे में कंडक्डर का अब तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब रोडवेज की बस तय रूट के अनुसार 8 जुलाई की दोपहर को चंडीगढ़ से मनाली के लिए रवाना हुई थी. इसके उपरांत 8 को 9 जुलाई की मध्यरात्रि को यह बस मनाली पहुंची और यहां पहुंचने के बाद चालक ने बस को मनाली में पार्किंग में लगा दी. इस समय पूरे प्रदेश सहित मनाली में भी भारी बारिश हो रही थी. भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में आई बाढ़ के पीआरटीसी की यह बस भी बह गई. आशंका है कि ये दोनों ड्राइवर कंडक्टर बस में मौजूद थे.
इस बस को मनाली से चंडीगढ़ पहुंचाने वाला चालक भी ब्यास की लहरों में बह गया. 9 जुलाई की सुबह यह शव पंडोह डैम से होते हुए सात मील के पास ब्यास नदी के तेज बहाव से खेतों में जा पहुंचा. स्थानीय लोगों ने खेतों में जैसे ही शव को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पंडोह चौकी को दी. पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए इस शव को शिनाख्त के लिए जोनल अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया. 4 दिन के बाद गुरुवार को पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज के कर्मचारी, परिजनों सहित मंडी पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक चालक की 43 वर्षीय सतगुर सिंह जिला संगरूर पंजाब रहने वाला था. सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया है. पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज के द्वारा सोशल मीडिया पेज पर भी चालक और परिचालक के लापता होने की इसकी जानकारी साझा की गई थी.
तबाही का मंजर आ रहा नजर
गौरतलब है कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण हर कुल्लू मनाली से लेकर मंडी तक तबाही का मंजर छाया हुआ है. इस महा जल प्रलय से जहां पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं. ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ में दर्जनों घर व पुल टूट कर गिर गए हैं. इसके साथ ही सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन ब्यास नदी में समा चुके हैं. 2 दिन से भी ज्यादा हुई इस तबाही की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह रूह कंपानी वाली हैं.
.
Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Kullu Manali, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 07:08 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/PRTC-BUS-MISSING-IN-MANALI-168938495716×9.jpg