06

ये तस्वीर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज की है. यहां पर 30 से 40 दुकानें बही हैं. सीएम सुक्खू ने मौके पर पहुंच कर मंगलवार को लोगों से बात की है. सैंज घाटी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए प्रशासन ने राहत सामग्री भेजी है. इसमें 3 क्विंटल चावल, 3 क्विंटल आटा, 30 किलो दाल, 96 लीटर खाने का तेल,10 किलो हल्दी, 50 किलो नमक और 20 क्रेट पानी की बोतलें भेजी गई हैं. डीसी कुल्लू ने यह जानकारी दी है.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/himachal_07_12-168913738116×9.jpg