Health Alert! डेंगू के साथ इन बीमारियों के चपेट में इंदौर, तेजी से बढ़ रहे मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

अभिलाष मिश्रा/ इंदौर. शहर में बहुत साल बाद एक बार फिर मौसमी बीमारियों ने एक साथ हल्ला बोला है. शहर में पांच मौसमी बीमारियों का क़हर देखा जा रहा है. अभी तक कंजक्टिवाइटिस और डेंगू बुखार के पेशंट बड़ी मात्रा में अस्पतालों में पहुंच रहे थे. पर अब अस्पताल पहुंचने वाले लोगों में उल्टी-दस्त और वायरल के मरीजों की संख्या भी बड़ती जा रही है.

चंदन नगर, खजराना, आजाद नगर, छावनी, एरोड्रम, मूसाखेड़ी, मल्हारगंज सहित 100 से ज्यादा इलाकों में बीमारी का प्रभाव बहुत ज्यादा देखा जा रहा है. इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अच्छी तरह से स्वस्थ होने में लगभग पांच दिन का समय लग रहा है. पिछले दो दिनों की बात करें तो एमवाय हॉस्पिटल, चाचा नेहरू चिकित्सालय में पिछले दो दिन में ऐसे मरीजों की संख्या 1500 और जिला अस्पताल और अन्य सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर मरीज़ों की संख्या 3500 से भी ज़्यादा है.

स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट

एमवाय हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, लाल अस्पताल हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बात अगर एमवाय हॉस्पिटल की करें तो यहां रोजाना 500 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं. इस पूरे संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एस. सैत्या का कहना है कि बदलते मौसम के कारण इंदौर में मरीजों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सभी शासकीय अस्पतालों में आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. उल्टी-दस्त और डेंगू के मरीजों में वृद्धि हुई है. आवश्यक सावधानियां रखकर इस प्रकार की मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है.

Tags: Health, Indore news, Local18, Madhya pradesh news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/dieases-1-169199451816×9.jpg