Haryana Weather Update: हरियाणा में भारी बारिश से बिगड़े हालात, नाव पर सवार दिखे अनिल विज, देखें Video

कृष्ण बाली/अंबाला. हरियाणा में भारी बारिश से जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. इस बीच राज्य के अलग-अलग इलाकों से तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान को देखा जा सकता है. अब अंबाला से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को नाव में सवार देखा गया है. गृह मंत्री विज नाव में सवार होकर अपने घर जाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल वह बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए निकले थे.

बता दें कि चार दिन से हरियाण, पंजाब, हिमाचल समेत चंडीगढ़ में बरसात ने हाल-बेहाल किया हुआ है. खेतों से लेकर सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. वहीं, नदी-नाले सब उफान पर हैं. खतरे का निशान पार हो गया है. बहुत से जिलों के गांव में बांध भी टूट गया, जिससे तबाही भरा मंजर साफ देखने को मिल रहा है.

हथिनी कुंड बैराज के पानी से बिगड़े हालात
बहरहाल, इस समय विज का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, बीते दिन हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण भी काफी नुकसान हुआ है. करनाल, पानीपत समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. करनाल के इंद्री में फसलें बर्बाद हो गई हैं. कई गांव में पानी घुस गया है. यही नहीं, पानीपत में भी बांध टूटने से 7 गांव डूब गए हैं. गौशाला तक में पानी घुस गया, जिसमें सैंकड़ों गाय फंस गई.

प्रशासन ले रहा जायजा
उधर, प्रशसान मौके का जायजा ले रहा है. लोगों से बार-बार यही अपील की जा रही है कि अपने घरों से बाहर ना निकलें. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए भी हरियाणा में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में घर से कर्मचारियों को काम करने के लिए कहा गया है.

Tags: Flood, Flood alert, Haryana weather, Home Minister Anil Vij

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3190771_HYP_nYMHH_Website5-168905936716×9.png